चित्रकूट-जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ली शपथ।

चित्रकूट-जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ली शपथ।

चित्रकूट ब्यूरो: जिला बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुक्रवार को जिला जज विकास कुमार प्रथम ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। इस दौरान उन्होंने बार और बेंच के समन्वय पर जोर दिया। 

    जिला कचहरी में आयोजित कार्यक्रम में जनपद न्यायाधीश विकास कुमार प्रथम ने कहा कि बार और बेंच न्याय पालिका के दो पहिए हैं। अगर एक भी पहिया टूट जाए तो न्यायपालिका काम करने में असमर्थ रहती है। ऐसे में दोनों को सामंजस्य बनाकर चलना होता है। सभी अधिवक्ता हम लोगों का परिवार हैं। परिवार में विघटन से हम सभी लोग दुखी रहेंगे। अधिवक्ताओं की समस्याओं को दूर करना हमारी पहली प्राथमिकता है। वह जज बनने के पहले लगभग 10 वर्ष तक वकालत भी कर चुके हैं। इसके चलते उन्हें अधिवक्ताओं के दुख-दर्द का अनुभव है। 

   बार काउंसिल आॅफ उत्तर प्रदेश के सदस्य देवेन्द्र कुमार मिश्र नगरहा और प्रदीप कुमार सिंह ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और चित्रकूट के जिला बार एसोसिएशन की कानूनी पुस्तकें देने की घोषणा की। शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय करवरिया, महामंत्री मनोज कंचनी समेत सभी पदाधिकारियों ने सत्य निष्ठा की शपथ ली और अधिवक्ता हितों के लिए हमेशा काम करने की बात कही। बांदा बार के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार दुबे ने भी हमेशा साथ खड़े रहकर सहयोग देने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता इल्डर समिति के अध्यक्ष बुआ राम शुक्ला ने की। संचालन अधिवक्ता चुनवाद प्रसाद ने किया। 

    इस मौके पर मुख्य चुनाव अधिकारी चन्द्रपाल पाल, इल्डर समिति के सदस्य रामप्रसाद सिंह, सूर्यबली त्रिपाठी, जितेन्द्र उपाध्याय, एडवोकेट काउंसिल के जिला प्रभारी रामप्रकाश पाण्डेय, अधिवक्ता आनन्द मिश्रा आदि मौजूद रहे।