चित्रकूट-जिलाधिकारी ने किया निर्माणाधीन मल्टीपरपज काॅम्पलेक्स का निरीक्षण।

चित्रकूट-जिलाधिकारी ने किया निर्माणाधीन मल्टीपरपज काॅम्पलेक्स का निरीक्षण।

चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने गुरूवार को श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्वन मिशन योजना अंतर्गत निर्माणधीन मल्टीपरपज काम्पलेक्स (ऑडिटोरियम) का निरीक्षण किया। 

     जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था राजकीय निर्माण निगम को निर्देशित किया कि अधिशासी अभियंता विद्युत से समन्वय बनाकर विद्युत कार्य में प्रगति कराएं। उन्होंने फ्लोरिंग के बारे में जानकारी ली। साथ ही निर्देशित किया कि इसे जल्द से जल्द पूर्ण कराएं। उन्होंने कार्यदाई संस्था से कहा कि जो रेलिंग में स्पेस है, उसमें रामायण थीम की अंतर्गत ग्लास भी लगवाए। साथ ही अन्य फ्रेम में फाइबर शीट को लगवाएं। उन्होंने कहा कि जिन स्थलों पर अभी मिट्टी फीलिंग नहीं हुई है, उसे फीलिंग कराकर पानी भी भरवाए, जिससे की मिट्टी बैठ जाए। उन्होंने कहा कि ऑडिटोरियम के गेट अच्छी गुणवत्ता का एवं सुंदर होना चाहिए। उन्होंने जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि दो दिन के अंतराल पर निरीक्षण भी करते रहें। उन्होंने कार्यदाई संस्था राजकीय निर्माण निगम को निर्देशित किया कि 20 जनवरी तक कार्य पूर्ण कराकर हैंड ओवर कराएं। 

    इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, जिला विकास अधिकारी राजकुमार त्रिपाठी व प्रोजेक्ट मैनेजर रामफल आदि मौजूद रहे।