सभी मतदाता करें अपने मताधिकार का प्रयोग: जिलाधिकारी

चित्रकूट। 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें मतदाता जागरूकता पर जोर दिया गया। मुख्य कार्यक्रम चित्रकूट इंटर कॉलेज में हुआ, जहां जिलाधिकारी ने विद्यार्थियों और उपस्थित नागरिकों को मतदान का महत्व बताते हुए मतदाता शपथ दिलाई। उन्होंने कहा, "लोकतंत्र में हर व्यक्ति का मत अमूल्य है। यह तय करता है कि कौन नेता बनेगा।"
जिलाधिकारी का संदेश
जिलाधिकारी ने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवा मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जुड़वाएं। उन्होंने यह भी अपील की कि मतदान के दिन छुट्टी न मनाएं, बल्कि अपने मताधिकार का प्रयोग करें। "जनपद में 60% मतदान चिंताजनक है। इसे 70% तक ले जाने की आवश्यकता है," उन्होंने कहा।
मतदाता जागरूकता पर जोर
पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने कहा कि मतदान का अधिकार हमें वर्षों के संघर्षों के बाद मिला है। "हर मतदाता का वोट राष्ट्रपति से लेकर आम नागरिक तक समान होता है।" मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने जागरूकता अभियानों का जिक्र करते हुए कहा कि युवाओं को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।
सम्मान और प्रोत्साहन
कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ नीलम कुशवाहा और अनुपम नरेश को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं और दिव्यांग मतदाताओं को अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिताओं में दिखा उत्साह
पेंटिंग, निबंध, स्लोगन और रंगोली प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। पुष्पांजलि, आदर्श, सलोनी, समीक्षा समेत अन्य प्रतिभागियों की रचनात्मकता को सराहा गया।
ब्लॉक और तहसील स्तर पर आयोजन
पहाड़ी ब्लॉक में श्री पालेश्वरनाथ इंटर कॉलेज के छात्रों ने जागरूकता रैली निकाली। राजापुर के तुलसी इंटर कॉलेज में संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें उपजिलाधिकारी आलोक कुमार सिंह ने मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।
मतदान के लिए विशेष अपील
जिलाधिकारी ने सभी से अपील की कि एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवा मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाएं। उन्होंने कहा कि "अपने वोट का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करें और अच्छा नेतृत्व चुनें।"
राष्ट्रीय मतदाता दिवस का यह आयोजन जिले में लोकतंत्र की मजबूती और जनजागरूकता की दिशा में मील का पत्थर साबित हुआ।