चित्रकूट- पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने पहाड़ी थाने का औचक निरीक्षण किया।
पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने पहाड़ी थाने का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए कार्यालय में मौजूद रजिस्टरों को देखा एवं अद्यावधिक करने हेतु रजिस्टर से सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए निरीक्षण के दौरान महिला हेल्प डेस्क में आगन्तुक रजिस्टर,बैरिक, भोजनालय एवं परिसर का निरीक्षण कर साफ सफाई आदि सभी का बारीकी से निरीक्षण करते हुए सभी से संबंधितो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने निर्देश देते हुए कहा कि मिशन शक्ति के अंतर्गत एंटी रोमियो टीम, पैदल गस्त एवं रात्रि गस्त को प्रभावी रूप से चलाने के निर्देश दिए एवं थाना परिसर में आने वाले सभी आगन्तुकों के साथ अच्छा व्यवहार करें एवं उनकी समस्याओं प्राथमिकता के तौर सुनें एवं त्वरित निस्तारण करने हेतु कार्रवाई भी अमल में लाएं आए हुए फारियादियो को किसी भी प्रकार की दिक्कतें ना होने पाए इसका विशेष ख्याल रखा जाए।
औचक निरीक्षण के दौरान पीआरओ वीर प्रताप सिंह एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।