चित्रकूट-पेंशनर दिवस का 17 दिसम्बर को होगा आयोजन।

चित्रकूट-पेंशनर दिवस का 17 दिसम्बर को होगा आयोजन।

चित्रकूट: वरिष्ठ कोषाधिकारी रमेश सिंह ने बताया कि विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन के शासनादेश के क्रम में पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी 17 दिसम्बर को नवीन कलेक्टरेट भवन सोनेपुर के सभागार कक्ष में पेंशनर दिवस जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मनाया जाना है। कार्यक्रम में पेंशनर, पेंशनर संगठनों के पदाधिकारियों को अपनी समस्याओं एवं सुझाव देने का अवसर प्रदान किया जायेगा। विभिन्न पेंशनर संगठनों द्वारा सामान्यतया इस आशय की शिकायत की गयी है कि पेंशनर दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रायः कार्यालयाध्यक्ष प्रतिभाग नहीं करते हैं, जिससे पेंशनरों द्वारा उठाई गयी समस्याओं का निस्तारण नहीं हो पाता है और न ही शासन के मंशानुसार पेंशनर दिवस आयोजित किये जाने के उद्देश्य की पूर्ति हो पा रही है। उन्होंने बताया कि समस्त कार्यालयाध्यक्ष 17 दिसम्बर को नवीन कलेक्टरेट भवन सोनेपुर के सभागार कक्ष में पेंशनर दिवस में उपस्थिति होकर पेंशनरों द्वारा कार्यालय स्तर पर उठाई गयी समस्याओं का निराकरण तत्समय किया जा सके।