महाकुंभ के अवसर पर सढा गांव में 9 दिवसीय शिवमहापुराण कथा का भव्य आयोजन।

बांदा। महाकुंभ 2025 के पावन उपलक्ष्य में तहसील नरैनी के सढा गांव स्थित वैष्णो माता मंदिर प्रांगण में 28 जनवरी 2025, मंगलवार से 9 दिवसीय श्री शिवमहापुराण कथा का आयोजन होने जा रहा है। इस आयोजन में श्री लइना बाबा सरकार धाम की विशेष अनुकंपा और सढा गांव के समस्त ग्रामीणों का अभूतपूर्व सहयोग मिल रहा है।
कथा वाचन के लिए राजस्थान के अलवर से पधारे, राष्ट्रीय संत स्वामी कमलदास जी बापू को आमंत्रित किया गया है। वे श्री शिवमहापुराण की कथा प्रतिदिन दोपहर 1:15 बजे से सायं 4:15 बजे तक सुनाएंगे। कथा वाचन से पूर्व 28 जनवरी को प्रातः 11:15 बजे वैष्णो माता मंदिर से एक भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा में गाजे-बाजे के साथ महिलाएं और बहनें अपने-अपने नारियल व कलश लेकर शामिल होंगी।
आयोजन से जुड़ी जानकारी देते हुए कार्यक्रम के मुख्य यजमान प्रमोद सोनी और मंदिर के पुजारी राजू महाराज ने बताया कि यह आयोजन सढा गांव के लिए एक ऐतिहासिक और धार्मिक महोत्सव है। उन्होंने सभी ग्रामीणों, विशेषकर माताओं और बहनों से इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लेने और शिवमहापुराण कथा का पुण्य लाभ अर्जित करने का अनुरोध किया है।
इस आयोजन के माध्यम से श्रद्धालु न केवल शिवमहापुराण कथा का आनंद ले सकेंगे, बल्कि यह कार्यक्रम गांव में धार्मिक ऊर्जा का संचार करेगा। समस्त क्षेत्रवासियों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की गई है।