अपराध नियंत्रण को लेकर डीएम सख्त, अवैध गतिविधियों पर चलेगा विशेष अभियान।

अपराध नियंत्रण को लेकर डीएम सख्त, अवैध गतिविधियों पर चलेगा विशेष अभियान।

चित्रकूट ब्यूरो: जनपद में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण और कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने सोमवार को कलेक्टरेट सभागार में विशेष समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान डीएम ने अपराधों पर लगाम लगाने के लिए कई सख्त दिशा-निर्देश जारी किए।

एनडीपीएस और अन्य संगीन मामलों में सख्ती

जिलाधिकारी ने एनडीपीएस एक्ट, एससी/एसटी एक्ट, और गैंगस्टर एक्ट के मामलों की समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि ऐसे प्रकरणों की सूचना अनिवार्य रूप से लिखित रूप में रजिस्टर में दर्ज की जाए। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि न्यायालय में लंबित मामलों का सत्यापन कर संबंधित सर्टिफिकेट प्राप्त करें।

अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर कड़ा रुख

डीएम ने खनिज अधिकारी को निर्देशित किया कि अवैध खनन और ओवरलोडिंग जैसी गतिविधियों पर विशेष अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने चेतावनी दी कि जिले में अवैध परिवहन पर किसी भी हाल में नियंत्रण होना चाहिए।

अवैध शराब के खिलाफ संयुक्त अभियान

जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि जिले में अवैध शराब बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाई जाए। इसके लिए आबकारी विभाग को पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर छापेमारी के निर्देश दिए।

यातायात नियमों का पालन अनिवार्य

हाल ही में हुई सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जताते हुए जिलाधिकारी ने एआरटीओ को सख्त निर्देश दिए कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि बिना हेलमेट पकड़े गए चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किए जाएं।

साथ ही ब्लैक स्पॉट्स पर बैरियर और शाइनिंग बोर्ड लगाने के निर्देश भी दिए ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

अवैध टैक्सी व बस स्टैंड पर शिकंजा

डीएम ने अवैध रूप से संचालित टैक्सी और बस स्टैंड के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे संचालकों पर जुर्माना लगाकर कार्रवाई सुनिश्चित करें।

गवाहों की अनुपस्थिति पर जताई नाराजगी

डीएम ने कहा कि कुंभ मेले के दौरान गवाहों की उपस्थिति में कमी आई है, लेकिन अब स्थिति सामान्य हो रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अगले माह तक गवाहों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए।

107/116 के प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण

शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को धारा 107/116 के मामलों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में मौजूद अधिकारीगण

बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम, अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, एसडीएम राजापुर हर्षिता देवडा, एसडीएम मानिकपुर मोहम्मद जसीम, सीओ राजापुर जयकरण सिंह, सीओ मऊ यामीन अहमद, जिला आबकारी अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज मिश्रा, अधिशासी अभियंता विद्युत दीपक सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

निष्कर्ष

जिलाधिकारी के सख्त निर्देशों के बाद प्रशासन ने अपराधियों पर शिकंजा कसने की पूरी तैयारी कर ली है। अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। डीएम ने स्पष्ट किया कि अपराध नियंत्रण में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।