चित्रकूट -जिले में 1 नगर पालिका परिषद एवं 3 नगर पालिका के 141 बूथों पर सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न हुआ मतदान।

चित्रकूट -जिले में 1 नगर पालिका परिषद एवं 3 नगर पालिका के 141 बूथों पर सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न हुआ मतदान।

जनपद में 01 नगर पालिका परिषद एवं 03 नगर पंचायतो के 141 बूथो पर 137913 मतदाता के द्वारा मतदान सकुशल एवं शान्तिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ।

प्रातः 07 बजे से मतदान की समाप्ति तक जनपद में कुल मतदान प्रतिशत 60.47 रहा। जनपद में पोलिंग पार्टियो द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में मतदान सम्पन्न कराया गया। संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथो की वीडियो ग्राफी भी करायी गयी। 

  मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक ढंग सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अभिषेक आनंद एवं पुलिस अधीक्षक बृदा शुक्ला ने आज दिनांक 11 मई 2023 को प्रातः 07 बजे से ही जनपद के विभिन्न नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत क्षत्रो में हो रहे मतदान का जायजा लेने हेतु विभिन्न मतदान केन्दो, बूथो यथा प्राथमिक विद्यालय तरौहा, इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय चित्रा गोकुलपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय खोही नगर क्षेत्र, राजर्षि टंडन प्राथमिक विद्यालय पुरानी बाजार, कम्पोजिट विद्यालय डिलौरा, राजकीय बालिका विद्यालय राजापुर, तुलसी इंटर कॉलेज राजापुर, प्राथमिक विद्यालय मझगांव राजापुर, आदर्श इंटर कॉलेज मानिकपुर का स्थलीय निरीक्षण किए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतगणना कक्ष का भी स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षाबलों को सावधान किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने मतदान अधिकारियों को पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ शासन की गाइडलाइन के अनुसार ही मतदान कराने के निर्देश दिए एवं निर्देश दिए कि मतदान समाप्ति के पश्चात बैलट बॉक्स जब तक स्ट्रांग रूम में जमा कराकर शील न करा दिया जाए तब तक अधिकारी मुस्तैदी से अपने-अपने जिम्मेदारियों को निभाएंगे। बैलट बॉक्स सुरक्षित रखना हम सभी का दायित्व है।

मतदान 7 बजे समाप्ति तक कर्वी में 50.9 मानिकपुर में 59.10 राजापुर में 62.20 मऊ में 69.70 जिसमें मतदान की समाप्ति तक कुल *60.47* प्रतिशत मतदान सम्पन्न हुआ। मौके पर सम्बन्धित उपजिलाधिकरी/क्षेत्राधिकारी एवं जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित थे।