चित्रकूट -अमानपुर हुंडई शोरूम में हुयी चोरी की घटना का सफल अनावरण।
चोरी के 43000/- रुपये के साथ 2 चोर गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त कार व चोरी करने के उपकरण बरामद
पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्रीमती वृंदा शुक्ला के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पांडेय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी अवधेश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी सीतापुर प्रवीण कुमार सिंह तथा उनकी टीम द्वारा दिनांक 31.12.2022 की रात्रि में अमानपुर स्थित हुंडई शोरूम में में हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 चोरों को चोरी के 43000/-रुपये, घटना में प्रयुक्त कार एवं चोरी के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 31.12.2022 की रात्रि में अमानपुर स्थित हुंडई शोरूम में अज्ञात चोरों द्वारा कैश काउंटर से 4,56,000/- रुपये, आधार कार्ड व कागजात चोरी कर लिए थे, जिसके संबंध में थाना कोतवाली कर्वी में मु0अ0सं0 09/23 धारा 457/380 भादवी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा
घटना के अनावरण हेतु चौकी प्रभारी सीतापुर को निर्देशित किया गया था । चौकी प्रभारी सीतापुर एवं उनकी टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुए मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त 1. मोहम्मद इस्माइल पुत्र मोहम्मद इम्तियाज निवासी किराये का मकान उतारखाना पुरानी बाजार थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट 2. राज द्विवेदी पुत्र लालमन द्विवेदी निवासी सिरखनी थाना विश्वविद्यालय जनपद रीवा मध्य प्रदेश हाल पता पसियौड़ा भरतपुरी थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को घटना में प्रयुक्त फोर्ड टाइटेनियम गाड़ी नं0 यूपी0 96 एम 3983 से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के 43000/- रुपये 05 अदद बैंक की जमा पर्ची, 01 शब्बल, 01 अदद प्लास आधार कार्ड की छायाप्रति बरामद हुयी । कड़ी पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वार बताया गया कि हम दोनों अमानपुर स्थित हुंडई शोरूम में डेकोरेशन का काम करते थे, काम करने के बाद जिस काउंटर से हमें मजदूरी दी गई थी उसमें काफी रुपए था जिसे देखकर हमारी नियत डोल गई थी, हमने द्वारा धुलाई करने आई हुई फोर्ड टाइटेनियम गाड़ी नं0 यूपी0 96 एम 3983 से रात्रि में हुंडई शोरूम में जाकर सब्बल से शटर उठाकर प्लास से शीशा तोड़कर काउंटर से लगभग 4,50,000 चोरी किए थे, हम दोनों ने रुपए आपस में बराबर बांट लिए थे तथा उस दिन से लगातार खर्चा करते रहे और हमारे पास 43000/- रुपये मात्र बचे हैं । अभियुक्तों के कब्जे से चोरी का माल बरामदगी के संबंध में मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवी की बढ़ोतरी की की गयी ।