चित्रकूट -प्रभारी मंत्री ने विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक।
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश/ प्रभारी मंत्री चित्रकूट नरेंद्र कश्यप की अध्यक्षता में एवं विधायक मानिकपुर अविनाश चंद्र द्विवेदी, विधान परिषद सदस्य श्री जितेंद्र सिंह सेंगर, अध्यक्ष जिला पंचायत अशोक जाटव, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे, जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द, पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला एवं मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर की उपस्थिति में कानून व्यवस्था एवं विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
प्रभारी मंत्री ने कानून व्यवस्था, निराश्रित गोवंश संरक्षण, टीकाकरण, गोवंश सहभागिता, धान एवं गेहूं खरीद की स्थिति, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, विद्युत आपूर्ति, सड़कों के निर्माण, टीकाकरण, आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, मुख्यमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, एसडब्ल्यूएम, पर्यटन विकास, ऑपरेशन कायाकल्प, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना, मां मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, वृद्धावस्था पेंशन, किसान पेंशन, छात्रवृत्ति वितरण, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की योजनाएं, जल जीवन मिशन आदि विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।
प्रभारी मंत्री जी ने कहा कि आज कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की गई जिसमें सभी अधिकारियों द्वारा जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए शासन के अनुसार दिए गए निर्देश के क्रम में विकास कार्य कराए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि सड़कों का कार्य समय से समाप्त किया जाए ग्राम विकास विभाग के जो कार्य हैं उन पर भी तेजी से कार्य कराए जाएं उन्होंने कहा कि जो शासन द्वारा विकास कार्यों के दिशा निर्देश दिए जाते हैं उन दिशा निर्देशों के अनुसार सभी विकास कार्य जनपद में होना चाहिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो इसका विशेष ध्यान दें। उन्होंने पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला से कहा कि महिला संबंधी उत्पीड़न पर त्वरित कार्यवाही कराएं तथा पास्को, लूट, रेप, गुंडा एक्ट, अनुसूचित जनजाति के मामले एवं अन्य अपराधों पर कानून व्यवस्था को देखते हुए सक्रिय होकर कार्य करें महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक करने के लिए प्रत्येक थानावर जन जागरूकता का कार्यक्रम गांव में आयोजित कराएं उन्होंने कहा कि बहिलपुरवा थाना के अंतर्गत जो सेमरदहा गांव में घटना घटी है उसको गंभीरता से जांच करवाकर वहां के थानाध्यक्ष को तत्काल हटाया जाए जिन मामलों की विवेचना लंबित है उनका विशेष अभियान चलाकर निस्तारण कराएं कानून व्यवस्था को लेकर सरकार कटिबद्ध है कानून व्यवस्था में सुधार लाया जाए। उन्होंने डिप्टी आरएमओ से कहा कि किसानों ने जो धान क्रय केंद्रों में बेंचा है उनका समय से भुगतान कराएं किसानों को कोई भी समस्या नहीं होनी चाहिए इसी प्रकार जो 1 अप्रैल 2023 से गेहूं की खरीद की जाएगी उसमें भी सभी क्रय केंद्रों पर किसानों के अनाज का उचित मूल्य दिलाया जाए किसी भी किसान को कोई परेशानी नहीं होना चाहिए, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत कहा कि इसका लाभ अधिक से अधिक किसानों को दिलाया जाए अभी बरसात हुई है इसका भी आकलन कराया जाए इस पर जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने कहा कि जो अभी बरसात हुई है उसमें फसलों के नुकसान का सर्वे कराया जा रहा है, प्रभारी मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए सड़कों के निर्माण कार्य तेजी से कराए जाएं, मां विधायक मानिकपुर अविनाश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि जो सडके बनाई गई हैं वह उखड़ रही हैं इसकी जांच कराई जाए इस पर प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी से कहा कि इसकी कमेटी बनाकर जांच कराएं तथा जो दोषी पाए जाए उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए, जिले में जिस क्षेत्र पर सड़कों का निर्माण कराते हैं तो उसकी जानकारी सांसद व विधायक गणों को भी दिया जाए जिन कार्यों का शिलान्यास लोकार्पण किया गया है उसका शिलापट्ट अवश्य लगाया जाए, सेतुओ के निर्माण कार्य समय से जो शासन द्वारा गाइडलाइन दी गई है उसी के अनुसार पूर्ण कराएं, उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि टीकाकरण शत-प्रतिशत होना चाहिए जो जनपद का सुदूर क्षेत्र हैं वहां पर जन जागरूकता भी कराया जाए, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत जो आवास दिए जा रहे हैं उसमें पात्रता का विशेष ध्यान दिया जाए किसी भी अपात्र व्यक्ति को प्रधानमंत्री आवास न दिया जाए तथा जो समिति के सदस्यों द्वारा ग्राम प्रधान व सचिव की प्रधानमंत्री आवास की शिकायत की गई है इसकी जांच कराकर संबंधित सचिव, ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित कराएं, मां विधायक मानिकपुर ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास ग्रामीण जो कोल समुदाय के लोगों को दिया गया है उनके पास जमीन नहीं है उन्हें आवास का पट्टा दिलाया जाए इस पर जिलाधिकारी ने बताया कि सभी संबंधित उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि कोल समुदाय के लोगों को आवास बनाने हेतु पट्टा दिलाया जाएगा।
तत्पश्चात प्रभारी मंत्री सहित सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने उद्योग विभाग द्वारा संचालित विश्वकर्मा श्रम कल्याण योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को टूल किट का भी वितरण किया गया।
अंत में जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनन्द ने मां प्रभारी मंत्री तथा मां विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों का हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत करते हुए कहा कि आप द्वारा जो दिशा निर्देश दिए गए हैं उसका अक्षरशः पालन कराया जाएगा तथा शासन की मंशा के अनुरूप सुदूर क्षेत्र के लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा।
समीक्षा बैठक के बाद प्रभारी मंत्री ने प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ प्रेस वार्ता कर जनपद के कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों के संबंध में जानकारी दी
बैठक में सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक वंदिता श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, प्रभागीय वनाधिकारी पीके त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।