डॉ अंबेडकर शिक्षा प्रसार समिति द्वारा अधिवेशन एवं सम्मान समारोह, संसद में बाबा साहेब पर की गई टिप्पणी का किया विरोध
संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बडौत। शहीद ओमप्रकाश स्मारक वाल्मीकि छात्रावास मेरठ में डॉ अंबेडकर शिक्षा प्रसार समिति के तत्वाधान में राष्ट्रीय अधिवेशन एवं सम्मान समारोह में अखिल भारतीय श्री वाल्मीकि नव युवक संघ के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अजय कुमार बहोत ने प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रतिभा किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व एडिशनल कमिश्नर जेपी सिंह व संचालन पीसी राजा द्वारा किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि अशोक सहोता द्वारा बाबा भीमराव अंबेडकर एवं ज्योतिबा फुले की विचारधारा को विस्तार से बताया तथा लोकसभा में बाबा साहब पर की गई टिप्पणी का विरोध किया। वरिष्ठ अतिथि मदनपाल पूर्व डिप्टी कमांडेंट ने समाज में रूढ़िवादी परंपरा को तोड़ने तथा सामाजिक राजनीतिक आर्थिक परिवर्तन लाने का आह्वान किया। भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष बिजेंदर सूद ने दलित समाज की एकता पर बल दिया तथा संगठित होकर अत्याचारों से लड़ने का आह्वान किया।कहा कि, समाज में क्रांति, विचारों एवं संस्कारों से आती है। जेपी सिंह द्वारा छात्रावास में रहकर सभी समाज के छात्रों से मुफ्त में शिक्षा ग्रहण करने का आह्वान किया।
मुख्य अतिथि व ओमदत्त द्वारा मेधावी छात्र-छात्रा संगम मोहित आदित्य अभिनव वंश राजन विवेक अमन सूद तेजस्वी आर्य आकाश सलोनी शनि रितिका स्वाति चंचल तुषार नितिन बावली दीपक आजाद को प्रतीक चिन्ह एवं मैडल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जयप्रकाश डॉ सागर डॉ धर्मवीर चेतन ऋषि शास्त्री देवेंद्र मा ओमपाल प्रधानाचार्य शिवचरण रामपाल ऋषिलाल डोला रोबिन सिंह एडवोकेट गुलशन फतेहचंद लोकेश कुमार मा नीटू कुमार रणवीर मा संदीप बिजेंदर अरविंद झंझोट नरेंद्र सुमित दीपक एमपी सहदेव सनी राजन मा अश्वनी अमित वाल्मीकि केपी सिंह सुगन चंद विजय कुमार अखिल भारतीय श्री वाल्मीकि नवयुवक संघ के संरक्षक तेजपाल सिक्का सुरेंद्र सिंह बिजवाड़ा व मा धनसिंह व सुधीर सुंदर लाल अर्जुन आदि उपस्थित रहे।