नगर पालिका में भ्रष्टाचार व्याप्त हो इसकी जांच, सभासदों का नगर पालिका अध्यक्षा के ख़िलाफ़ विरोध सिलसिला जारी,
-सभासदों के क्षेत्र की समस्याओं को बताने पर अभद्र व्यवहार करने के आरोप :

-सभासदों ने जिला कलेक्ट्रेट पर जाकर अधिकारियों को दिया शिकायती-पत्र
अनिल चौधरी ब्यूरो रिपोर्ट
हाथरस। सभासदों द्वारा नगर पालिका अध्यक्षा श्वेता दिवाकर के खिलाफ विरोध करने का सिलसिला चल रहा है। गुरुवार को भी सभासदों ने मथुरा रोड स्थित अंबेडकर पार्क पर धरना दिया और जमकर नारेबाजी की। उनका आरोप है कि नगर पालिका अध्यक्ष और उनके पति पूर्व सांसद राजेश दिवाकर, शहर के विकास कार्यों में गंभीर लापरवाही बरत रहे हैं।
सभासदों का कहना था कि नगर पालिका अध्यक्ष ने शहर की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया और कार्यालयों में उनकी समस्याओं को नजर अंदाज किया जा रहा है। "हमारी आवाज़ को दबाया जा रहा है, हमारे मुद्दों को अनसुना किया जा रहा है," इसके अलावा, कुछ सभासदों ने दावा किया कि जब वे अपने क्षेत्र की समस्याओं को उठाते हैं तो उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। कुछ सभासदों ने तो यह तक कह दिया कि उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाने की साजिश की जा रही है। सभासदों का कहना है कि नगर पालिका में भ्रष्टाचार व्याप्त है और वे इसकी जांच की मांग कर रहे हैं। एक गंभीर आरोप यह भी था कि यदि किसी सभासद के साथ कोई अनहोनी होती है तो उसकी जिम्मेदारी नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता दिवाकर और उनके पति राजेश दिवाकर पर डाली जाएगी। इसके साथ ही, कुछ सभासदों ने नगर पालिका अध्यक्ष पर ब्राह्मण समाज को अपमानित करने का भी आरोप लगाया। सभासद सुनील पंडित ने कहा, "ब्राह्मण समाज इसका मुंहतोड़ जवाब देगा।" इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से सभासद सुरेश चौधरी, मनीष अग्रवाल, सत्यम शर्मा, चंदन, बीना जैन, सुनील पंडित, नवीन सबलोक, दिनेश उपाध्याय, धीरज जैन और अन्य उपस्थित थे। धरना प्रदर्शन में सभासदों ने नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ अपने आरोपों को तीव्र करते हुए शहर में विकास कार्यों की तत्काल बहाली की मांग की।