जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर बडौत की जाट शिक्षा सभा द्वारा जोरदार प्रदर्शन ••मतदाता सूची फर्जी बताते हुए चुनाव पर रोक की मांग

जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर बडौत की जाट शिक्षा सभा द्वारा जोरदार प्रदर्शन ••मतदाता सूची फर्जी बताते हुए चुनाव पर रोक की मांग

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

बागपत।जाट शिक्षा सभा, बडौत पर श्रीमती मोनिका के अवैध रूप से काबिज होने तथा उनपर संस्था की आजीवन सदस्य भी न होने का आरोप लगाते हुए व जगवीर सिंह आदि द्वारा जारी 4710 सदस्यों की मतदाता सूची को फर्जी बताते हुए जनता वैदिक इण्टर कॉलिज, बडौत की प्रबन्ध समिति के अवैध निर्वाचन पर रोक लगाकर अवैध मतदाता सूची की जांच कराने व कानूनी कार्यवाही की मांग को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन दिया गया।इससे पूर्व बडौत तहसील प्रांगण में भी  प्रदर्शन किया गया तथा एसडीएम मनीष यादव को ज्ञापन दिया गया। 

जेवी कालेज बडौत की प्रबंध समिति अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह लोहड्डा के नेतृत्व में आए प्रदर्शनकारियों ने बताया कि, मातृ संस्था जाट शिक्षा सभा,बडौत, बागपत के द्वारा बडौत में जनता वैदिक इण्टर कॉलिज, जनता वैदिक कॉलिज, जनता वैदिक मॉर्डन स्कूल व जनता वैदिक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, को संचालन किया जाता है। जिसके लगभग 26,000 हजार आजीवन सदस्यों मतदाताओं में से वर्ष 2015 में लगभग 18000 जीवित आजीवन सदस्य मतदाता थे, जो उत्तर प्रदेश सहित उत्तराखण्ड, राजस्थान, हरियाणा व दिल्ली के निवासी हैं। संस्था जाट शिक्षा सभा, बडौत के मतदाता ही उपरोक्त चारो शिक्षण संस्थाओं में अपने मत का प्रयोग करते हैं। उपरोक्त संस्थाओ का निर्वाचन वर्ष 2015 में संस्था के लगभग 18,000 मतदाताओं वाली सूची ,जो सम्बन्धित विभागों में उनकी पत्रावली पर कुल 310 पृष्ठ की मतदाता सूची उपलब्ध है पर सम्पन्न हुआ था। बताया कि, उस दौरान वीरेन्द्रपाल सिंह लोहड्‌डा व राजबीर सिंह बडौली के पैनल ने चुनाव में प्रतिभाग किया था, जिसमें वीरेन्द्रपाल सिंह लोहड्‌डा विजयी हुए थे। उक्त चुनाव में भारी पुलिस बल व जिला प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद रहे थे।

प्रदर्शन कर रहे आजीवन सदस्यों ने  का आरोप है कि ,श्रीमती मोनिका पत्नी श्री अमित राणा ने आजीवन सदस्या बनने के लिए जनपद बागपत के कुरडी गांव निवासी श्री यशपाल सिंह पुत्र श्री कालूराम वर्मा ,जो वर्ष 2020 में स्वर्गवासी हो चुके हैं, की वोटर संख्या को स्वयं का वोटर संख्या बताकर हेरा-फेरी,धोखाधड़ी, कूटरचना व जालसाजी को अपनाकर संज्ञेय आपराधिक कृत्य किया है।

बताया कि, उन्हें समाचार पत्र से ज्ञात हुआ है कि ,श्रीमती मोनिका व श्री जगवीर सिंह द्वारा पुनः जनता वैदिक इण्टर कॉलिज, बडौत का चुनाव कार्यक्रम प्रकाशित कराया है। इस चुनाव को भी इन्होंने चार तिथियों में ही समाप्त कर दिया है। आरोप यह भी है कि, चुनावी एजेण्डा भी किसी आजीवन सदस्य को नहीं भेजा गया है। बताया कि,जनता वैदिक इण्टर कॉलिज, बडौत में विगत 5 वर्षों से कोई प्रबन्ध समिति नहीं है।

ज्ञापन में अवगत कराया कि, यह संस्था भारत से विभिन्न राज्यों में रह रहे हजारो आजीवन सदस्यों एवं क्षेत्रीय जनता की है, इसे कब्जामुक्त कराना अतिआवश्यक हैं, जिससे संस्था को हो रहे भारी नुकसान से बचाया जा सके। साथ ही फर्जी निर्वाचन के चलते संस्था में शान्तिभंग, झगडा होने की भी संभावना है, क्योंकि संस्था के हजारो मतदाताओं में भारी रोष है।जाट शिक्षा सभा को कब्जामुक्त कराने के साथ ही संचालित फर्जी चुनाव प्रक्रिया पर रोक व जांच कराते हुए कानूनी कार्यवाही की मांग की गई है।ज्ञापन पर मनोज, जयबीर सिंह आदि प्रदर्शनकारी आजीवन सदस्यों ने बड़ी संख्या में हस्ताक्षर किए हैं।