अपने को भाजपा नेता बताकर डाक्टर को फ़ोन से दी भद्दीभद्दी गालियां ब्राह्मण वर्ग में आक्रोश।
मोदी,योगी के मूल मंत्र सबका साथ,सबका विस्वास की फोन पर बेइज्जत कर उड़ाई धज्जियां।

रमेश बाजपेई
बछरावां रायबरेली। इस समय सोशल मीडिया पर एक ऑडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बछरावां अस्पताल में तैनात जनप्रिय डॉक्टर प्रभात मिश्रा को खुद को भारतीय जनता पार्टी का नेता कहने वाले एक व्यक्ति रिंकू सिंह द्वारा साले पंडित तथा अन्य अपशब्दों से जो किसी संभ्रातव्यक्ति के मुंह से शायद ही निकल सके ऑडियो में डॉक्टर के प्रति व्यक्ति किए जा रहे हैं रिंकू सिंह जो अपने आप को 14 वर्षों से राजनीतिक क्षेत्र में बता रहे हैं अपने साथ-साथ किसी मंत्री जी को भी बदनाम कर रहे हैं और डॉक्टर को यह धमकी दे रहे हैं कि कल मंत्री के जी के सामने पेश होकर अपनी सफाई देना अब यह मंत्री कौन हैं यह तो रिंकू सिंह ही बता सकते हैं इस प्रकरण के बादचिकित्सकों तथा खास तौर से ब्राह्मण वर्ग में भारी आक्रोश व्याप्त हो रहा है कुछ ब्राह्मण नेता तो इतना तक कह चुके हैं कि भारतीय जनता पार्टी में वैसे भी ब्राह्मण की कोई इज्जत नहीं है जो ब्राह्मण अपना स्वाभिमान बेच चुके हैं वहीं भारतीय जनता पार्टी में जुड़े हुए है इस प्रकरण को लेकर कई ब्राह्मण संगठन बछरावां आ चुके हैं परंतु डॉक्टर प्रभात का कहना है कि उन्हें कानून पर पूरा भरोसा है इसलिए वह प्रणाम कर आए हुए संगठनों से क्षमा याचना कर रहे हैंl घटनाक्रम के अनुसार दो दिन पूर्व दो लोग मेडिको लीगल के लिए बछरावां अस्पताल आए हुए थे उनकी पीठ पर काफी चोटे थी डॉ प्रभात द्वारा उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था बताया जाता है कि उन लोगों को रिंकू सिंह के ही आदमियों द्वारा मारा पीटा गया था l डॉ प्रभात की यह है हरकत नेता जी को बुरी लग गई और उन्होंने दूरभाष पर डॉ प्रभात को अपशब्दों से नवाज डाला तथा बर्बाद कर देने की धमकी दी गईl जबकि डॉक्टर प्रभात बातचीत में उनके लिए सर शब्द का ही इस्तेमाल करते सुने जा सकते हैं रिंकू सिंह द्वारा किसी सीओ का भी हवाला दिया जा रहा है उनका कहना है कि उन्होंने उक्त सीओ की हालत खराब कर दी थी फिर तुम्हारी और तुम्हारे सीएमओ की औकात ही क्या है धमकियों के अलावा रिंकू सिंह द्वारा मंत्री जी के सामने पेश करने की धमकी भी दी जा रही हैं सवाल यह उठता है कि रिंकू सिंह किस मंत्री के बारे में धमकी दे रहे हैं क्योंकि जनपद के अंदर मात्र एक मंत्री दिनेश प्रताप सिंह है जो ब्राह्मणों का अपने व्यक्तिगत स्तर से बहुत सम्मान करते हैं और छोटे से छोटे ब्राह्मण के भी पैर छूने में कभी पीछे नहीं रहते l आखिर रिंकू सिंह जो खुद कोभाजपा का नेता और 14 साल से राजनीति में बता रहैं है इनका किस मंत्री से प्रगाढ़ संबंध है कि वह डॉक्टर प्रभात को उनके सामने पेश होने और बर्बाद करने के लिए कह रहे हैंl बहरहाल डॉ प्रभात द्वारा इसकी रिपोर्ट पुलिस में कर दी गई है। वहीं लोगों का कहना है यह प्रकरण जातीय राजनीति का रंग ले पाए इससे पहले प्रशासन को चाहिए कि उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर मामले को शांत करने का प्रयास करेंl