शुक्रताल व बिजनौर से होकर गुजरेगा गंगा एक्सप्रेसवे

मोहित बेनीवाल ने विधान परिषद के बजट सत्र में उठाए जनहित के मुद्दे

शुक्रताल व बिजनौर से होकर गुजरेगा गंगा एक्सप्रेसवे

शुक्रताल व बिजनौर से होकर गुजरेगा गंगा एक्सप्रेसवे

मोहित बेनीवाल ने विधान परिषद के बजट सत्र में उठाए जनहित के मुद्दे

लखनऊ- विधान परिषद बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान विधान परिषद सदस्य मोहित बेनीवाल ने जनहित के विभिन्न मुद्दों को उठाया।

उत्तर प्रदेश सरकार में एमएलसी एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने विधान परिषद बजट सत्र की कार्रवाई के दौरान कार्यवाही में भाग लेते हुए लोक महत्व के विभिन्न मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाया उन्होंने शामली विकासखंड ऊन ग्राम पंचायत रंगाना बेहड़ा मोड़ से बड़ा गुरुद्वारा रंगाना फॉर्म होते हुए अलीपुर सिंगरा लिंक मार्ग तक 6 किलोमीटर सड़क मार्ग निर्माण की मांग रखी व लांक खास से हसनपुर लिसाढ़ खास होते हुए किवाना मखमूलपुर कांधला 12 किलोमीटर लंबा मार्ग का निर्माण एवं चौड़ीकरण की मांग की वहीं उन्होंने जनपद के युवा खिलाड़ियों के लिए मिनी खेल स्टेडियम के निर्माण की मांग की उन्होंने कहा कि मिनी खेल स्टेडियम के निर्माण से न केवल क्षेत्र के युवाओं को खेलों में प्रतिभा दिखाने के अवसर मिलेंगे बल्कि प्रदेश के लिए वह प्रेरणा स्रोत भी बनेंगे। पूर्वी यमुना नहर पर नोजल नोजली पुल विकासखंड थानाभवन के पास वॉटर गेट के निर्माण की मांग की गई। उन्होंने जनपद मुजफ्फरनगर का नाम परिवर्तन कर लक्ष्मी नगर रखने की मांग की। वहीं उन्होंने फोन पर वार्ता के दौरान बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की थी और 2025 में 65 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के महाकुंभ में आगमन व सुव्यवस्थित, भव्य, दिव्य एवं ऐतिहासिक सफल आयोजन की बधाई दी। साथ ही उन्होंने प्रदेश के सबसे बड़े गंगा एक्सप्रेसवे को जनपद मुजफ्फरनगर के शुक्रताल व जनपद बिजनौर के महात्मा विदुर की कुटी से जोड़ने की स्वीकृति प्रदान करने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि जनहित के मुद्दों को लेकर वह हमेशा आवाज उठाते रहेंगे साथ ही उन्होंने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रदेश की महत्वपूर्ण कड़ी है। केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार लगातार विकास को आगे बढाने का काम कर रहे हैं। वह भी विकास के पहिए को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा हर संभव प्रयास करेंगे।