बजट सत्र में मोहित बेनीवाल ने उठाई किसानों की आवाज

शामली अंबाला ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे में भूमि अधिग्रहण के लिए कर रहे हैं मुआवजे की मांग

बजट सत्र में मोहित बेनीवाल ने उठाई किसानों की आवाज

बजट सत्र में मोहित बेनीवाल ने उठाई किसानों की आवाज

शामली अंबाला ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे में भूमि अधिग्रहण के लिए कर रहे हैं मुआवजे की मांग

7 महीने से आंदोलन कर रहे हैं किसान

थाना भवन - विधान परिषद सदस्य प्रदेश उपाध्यक्ष बीजेपी मोहित बेनीवाल ने बजट सत्र के दौरान शामली अंबाला ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे में अधिग्रहित की गई किसानों की भूमि का मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है। पिछले 7 माह से किसान भूमि का मुआवजा दिलाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार में एमएलसी मोहित बेनीवाल ने विधान परिषद के बजट सत्र में कार्रवाई में सहभागिता करते हुए शामली अंबाला ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे में अधिग्रहित की गई किसानों की भूमिका मुआवजा दिलाए जाने की मांग को रखा है। हरियाणा से उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले नए एक्सप्रेस-वे शामली अंबाला ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे में सहारनपुर जनपद की तहसील नकुड के गांव बालूकलसी, राम राय खेड़ी, फतेहचंदपुर के किसानों की भूमि अधिग्रहित की गई थी। जिसमें से 205 किसानों की भूमि का मुआवजा किसानों को दे दिया गया है। जबकि 229 किसानों का मुआवजा लगभग 7 महीने से भूमि अधिग्रहित किए जाने के बाद भी अभी तक किसानों को नहीं मिला है। जिसको लेकर वहां के किसान लगातार पिछले 7 महीने से आंदोलन कर रहे हैं। मोहित बेनीवाल ने किसानों के हित के विषय को सरकार के सामने बजट सत्र में उठाया है एवं 229 किसानों को अभिलंब मुआवजा दिलाए जाने की मांग रखी है। मोहित बेनीवाल ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि किसानों को मुआवजे के लिए काफी समय से आंदोलन करना पड़ रहा है बजट सत्र में किसानों की मांग को रखा गया है। उम्मीद है कि सरकार किसानों की समस्या का जल्द ही समाधान करके किसानों को मुआवजा देने का काम करेगी। क्योंकि केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के हित में लगातार काम कर रही है।