शालू राणा बने विहिप जिला मंत्री

कस्बा वासियों में खुशी की लहर

शालू राणा बने विहिप जिला मंत्री

शालू राणा बने विहिप जिला मंत्री

अवनीश शर्मा 

- कस्बा वासियों में खुशी की लहर

थानाभवन- अमरोहा में हुई भी विहिप प्रांत की बैठक में शालू राणा को शामली जिला मंत्री मनोनीत किया गया। विहिप के जिला मंत्री बनने पर कस्बे वासियों में खुशी की लहर है।

अमरोहा में विहित प्रांत की बैठक के दौरान थानाभवन कस्बा निवासी शालू राणा को विश्व हिंदू परिषद द्वारा शामली जनपद में जिला मंत्री की जिम्मेदारी दी गई। शालू राणा लंबे समय से बजरंग दल के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे थे। जिसके चलते पिछले वर्ष उन्हें विहिप द्वारा जिला सह मंत्री मनोनीत किया गया था। अमरोहा प्रांत की बैठक में संगठन के द्वारा शालू राणा को जिला मंत्री शामली पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। फोन पर उनसे वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि संगठन के द्वारा उन्हें जिम्मेदारी दी गई है वह उस जिम्मेदारी को निष्ठा एवं कर्तव्य से निभाएंगे और संगठन के लिए काम करेंगे। सूचना थानाभवन कस्बे को मिलते ही कस्बे में खुशी की लहर है ईस्ट मित्रों एवं कस्बे वासियों ने उन्हें फोन पर शुभकामनाएं प्रेषित की है शुभकामनाएं देने वालों में पंडित भारत भूषण शर्मा एडवोकेट प्रेम सिंह बिन्नी राणा संजय कश्यप किरण पाल पंकज गोयल धर्मपाल रामफूल फौजी हिमांशु राणा सहित सैकड़ो लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित।