व्यक्ति अपने कर्मों से पाता है सम्मान, कोतवाली प्रभारी ने होमगार्ड शिवकरण यादव को अंगवस्त्र व पुष्प गुच्छ देकर किया सम्मानित।
रमेश बाजपेई
महराजगंज,रायबरेली।कोतवाली प्रभारी जगदीश यादव ने शनिवार को होमगार्ड शिवकरण यादव को अपने कर्तव्य निष्ठा पूर्वक ईमानदारी से और जनता के बीच अच्छा व्यवहार रखने व अच्छी ड्यूटी करने के उपलक्ष्य में सम्मानित किया गया।इस मौके पर उपस्थित पी0सी0 इंद्रमणि सिंह, पी0सी0 रमेश मौर्या, बी0ओ0 राजेश कुमार राय, होमगार्ड रामप्रताप यादव, शिवकरन यादव, संतलाल, ईशा मोहम्मद, रमापति बाजपेई, अनुज कुमार सिंह, कमला कांत शास्त्री, रामयश मौर्या, रामदास यादव,राम भुवन सिंह, दिनेश सिंह, रामकुमार यादव, छेदीलाल, धीरेन्द्र अवस्थी, रामहेत साहू, रामराज यादव, सुरेश कुमार यादव, सतीश प्रताप सिंह,राजेश सिंह आदि व कोतवाली पुलिस मौजूद रही।