राहुल गांधी के बयान पर संसद में हंगामा, बीजेपी ला सकती है विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने बयानों के कारण एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। सोमवार को संसद में बजट पर चर्चा के दौरान उन्होंने चीन और अमेरिका को लेकर कुछ ऐसे दावे किए, जिन पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कड़ा ऐतराज जताया है। बीजेपी अब उनके खिलाफ संसद में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रही है।
राहुल गांधी का चीन पर बड़ा दावा
राहुल गांधी ने संसद में कहा कि चीन अभी भी भारत की 4,000 वर्ग किलोमीटर से अधिक भूमि पर कब्जा किए हुए है। उनके इस बयान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी तरह खारिज कर दिया। हालांकि, राहुल गांधी के बयान पर भारतीय सेना की प्रतिक्रिया प्रधानमंत्री की राय से अलग नजर आई।
बीजेपी का कड़ा विरोध
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने राहुल गांधी के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि संसद में कोई भी मनचाही बात नहीं बोल सकता। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने अपने बयान से देश की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है और प्रधानमंत्री की कुर्सी का अपमान किया है।
विदेश मंत्री की अमेरिका यात्रा पर टिप्पणी से बढ़ा विवाद
राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर की हालिया अमेरिका यात्रा को लेकर भी विवादित टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण का निमंत्रण दिलाने के लिए विदेश मंत्री को कई बार अमेरिका भेजा गया। इस बयान को लेकर भी बीजेपी भड़क गई है।
बीजेपी का पलटवार, राहुल गांधी पर निशाना
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने राहुल गांधी के बयान को शर्मनाक बताया और कहा कि विपक्ष के नेता को ऐसी गैर-जिम्मेदाराना बात नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और शासन प्रणाली एक हैं, इसे बदनाम करने की कोशिश नहीं होनी चाहिए।
राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव की तैयारी
बीजेपी ने राहुल गांधी के इन बयानों को लेकर अब संसद में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाने की तैयारी कर ली है। पार्टी का कहना है कि संसद की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले बयानों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। अब देखना होगा कि इस विवाद पर संसद में आगे क्या कदम उठाए जाते हैं।