किसान संगठन ने बिजली विभाग पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, अवैध कनेक्शन को लेकर प्रदर्शन

नोएडा: भारतीय किसान संगठन एकता ने बिजली विभाग पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। संगठन का कहना है कि विभाग ने भू-माफिया के साथ मिलकर सुनील यादव की जमीन पर अवैध रूप से बिजली कनेक्शन जारी किया है। इसी को लेकर संगठन के सैकड़ों किसान मेरठ स्थित ऊर्जा भवन पहुंचे और जोरदार प्रदर्शन किया।
पीवीवीएनएल एमडी को सौंपा ज्ञापन
किसान संगठन के नेता सुनील यादव ने बताया कि उन्होंने इस मामले को लेकर पहले भी कई बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके चलते किसानों को मजबूरन ऊर्जा भवन जाकर प्रदर्शन करना पड़ा। संगठन ने प्रबंध निदेशक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (PVVNL) ईशा दुहन को ज्ञापन सौंपा और मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की।
अवैध कनेक्शन का आरोप
सुनील यादव, जो नोएडा के गड़ी चौखण्डी निवासी हैं, उनका आरोप है कि उनकी भूमि पर बिजली विभाग ने बिना अनुमति के अवैध कनेक्शन दे दिया। उन्होंने बताया कि विभाग ने रिश्वत लेकर यह कनेक्शन जगदीश पुत्र बेदन के नाम पर जारी किया, जबकि ज़मीन के सभी कानूनी दस्तावेज उनके पास हैं।
कार्रवाई नहीं हुई तो होगा बड़ा आंदोलन
किसान संगठन ने मांग की है कि इस अवैध कनेक्शन को तुरंत काटा जाए और इसमें शामिल बिजली विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। संगठन ने चेतावनी दी कि अगर जल्द से जल्द इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे और सड़कों पर उतरेंगे।
बिजली विभाग की कार्यशैली पर सवाल
यह मामला बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है। संगठन ने स्थानीय अधिकारियों से अपील की है कि वे इस गंभीर मामले को शीघ्र सुलझाएं ताकि भविष्य में इस तरह की गड़बड़ियों पर रोक लग सके।