पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा कृषि प्रसार कार्यक्रम का आयोजन स्वयं सहायता समूह की बहन को किया सम्मानित है

गढ़मुक्तेश्वर
पंजाब नेशनल बैंक द्वारा आरके फार्म हाउस सिंभावली में कृषि प्रसार प्रोगाम के अंतर्गत कृषि मेले का आयोजन किया गया।
मेले में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख शिवानी यादव के पिता सतपाल यादव खंड विकास अधिकारी गढ़ - विजय यादव ए डी ओ पंचायत शिवम पांडे DMM-NRLM-तसकोर अहमद ज, LDM-frbice से शीशपाल , और सर्किल ऑफिसर- संजीव त्यागी , Etys Main Branch - PNB से गजे सिंह जी (chiy Manages) RAM से श्रीकांत निहाल गीता तोमर मौजूद रहे। कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिलाएँ, ग्राम प्रधान, Dist. Elys के PNB शाखाओं के सभी शाखा प्रबंधक भी मौजूद थे। इस कृषि outreach program का मुख्य उद्देश्य स्वयं
सहायता समूह, AIF, PMFME Scheme के बारे में किसानों
व महिलाओं की जानकारी दी गई। कृषि मेला को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख शिवानी यादव के पिता सतपाल यादव ने संबोधित करते हुए कहा भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी व प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए रोजगार प्रदान करने के लिए स्वयं सहायता समूह का गठन कर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार प्रदान किए हैं सभी शाखाओं के सभी द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को ऋण स्वीकृत पत्र प्रदान किए गए कार्यक्रम में हापुड़ के 14 बैंक मैनेजर जिसमें सागर शर्मा अंकुर चौधरी, प्रशांत , भावना आदि मौजूद रहे।