चालानों के लगने वाले जुर्माने से तो लगता है बागपत धनाड्य जिला

••एड हर्ष शर्मा ने जिला बार अध्यक्ष को लिखा पत्र

चालानों के लगने वाले जुर्माने से तो लगता है बागपत धनाड्य जिला

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत।समाजसेवी एवं युवा अधिवक्ता हर्ष शर्मा ने चालानों का जुर्माना राशि अत्यधिक वसूल करने की शिकायत जिला बार एसोसिएशन बागपत से करते हुए बताया कि, राष्ट्रीय लोक अदालत सम्पूर्ण भारत में आयोजित होती है और बागपत से सटे मेरठ, गाजियाबाद जनपद में व दिल्ली ,हरियाणा में व उत्तर प्रदेश के अन्य सभी जनपदों में ट्रैफिक चालान का जुर्माना अमूमन 10%,20%,30% तक लिया जा रहा है ,फिर ऐसा बागपत में क्या धन वर्षा हो रही है कि, जनपद बागपत के वादकारियों से शत प्रतिशत जुर्माना वसूला जा रहा है।

जिला बार संघ के अध्यक्ष व मंत्री को लिखे पत्र में कहा गया है कि, वादकारियो से प्रदेश या देश के अन्य जिलों की भांति वसूली होनी चाहिए।