ममता कुलकर्णी के पास कितनी प्रॉपर्टी, क्या पैसे देकर बनीं महामंडलेश्वर

ममता कुलकर्णी के पास कितनी प्रॉपर्टी, क्या पैसे देकर बनीं महामंडलेश्वर

90 के दशक में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री ममता कुलकर्णी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने सन्यास लेकर साध्वी का रूप धारण किया था, लेकिन अब किन्नर अखाड़े ने उन्हें अखाड़े से निकाल दिया है। इतना ही नहीं, महामंडलेश्वर का पद भी उनसे छीन लिया गया है।

क्यों हटाई गईं ममता कुलकर्णी?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ममता कुलकर्णी का फिल्म इंडस्ट्री से पुराना नाता और उनकी कथित क्रिमिनल हिस्ट्री इसकी वजह मानी जा रही है। यहां तक कि उनके ऊपर 10 करोड़ रुपये देकर महामंडलेश्वर बनने के आरोप भी लगाए गए हैं। हालांकि, एक्ट्रेस ने इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

"मेरे पास 10 करोड़ तो दूर, 1 करोड़ भी नहीं" - ममता

एक टीवी शो में दिए गए इंटरव्यू में ममता कुलकर्णी ने अपनी वित्तीय स्थिति का खुलासा किया। उन्होंने कहा,
"मेरे बैंक खाते फ्रीज हो चुके हैं। जब मुझे महामंडलेश्वर बनाया गया, तब गुरु दक्षिणा देने के लिए मुझे किसी से 2 लाख रुपये उधार लेने पड़े। मेरे तीन अपार्टमेंट जर्जर हालत में हैं, क्योंकि 23 साल से उन्हें खोला ही नहीं गया। जिस आर्थिक संकट से मैं गुजर रही हूं, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।"

85 करोड़ रुपये की संपत्ति के दावे पर भी किया खंडन

रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि ममता कुलकर्णी की कुल संपत्ति लगभग 10 मिलियन डॉलर (85 करोड़ रुपये) है, लेकिन एक्ट्रेस ने इन दावों को खारिज कर दिया। उन्होंने साफ कहा कि उनकी माली हालत बेहद खराब है और उनके पास इतनी संपत्ति नहीं है।

फिल्म इंडस्ट्री में वापसी से किया इनकार

ममता कुलकर्णी ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि वह फिल्म इंडस्ट्री में वापसी नहीं करेंगी। उन्होंने कहा कि अब उनका जीवन आध्यात्मिक मार्ग पर चल रहा है और वह इसमें किसी तरह का समझौता नहीं करेंगी।

क्या आगे उठाएंगी कोई कदम?

किन्नर अखाड़े से निकाले जाने के बाद ममता कुलकर्णी का अगला कदम क्या होगा, इस पर फिलहाल उन्होंने कोई बयान नहीं दिया है। हालांकि, उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठा करार देते हुए कहा कि वह सच्चाई के साथ खड़ी हैं।

बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर सन्यास का मार्ग अपनाने वाली ममता कुलकर्णी की जिंदगी अब एक अलग मोड़ पर आ गई है। देखना होगा कि आगे इस मामले में और क्या नया मोड़ आता है। 

24 जनवरी को बनीं थी महामंडलेश्वर
बता दें कि 24 जनवरी को किन्नर अखाड़े में जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी महेंद्रानंद गिरि, किन्नर अखाड़ा की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी और अन्य किन्नर महामंडलेश्वरों की उपस्थिति में ममता कुलकर्णी सहित छह नए महामंडलेश्वरों का पट्टाभिषेक किया गया था. ममता कुलकर्णी को नया नाम यमाई ममता नंद गिरि दिया गया था.