ताज महोत्सव समापन समारोह में महिला आयोग अध्यक्ष बबीता चौहान ने जताई नाराज़गी, CDO को लौटाया सम्मान

आगरा: ताज महोत्सव के समापन समारोह में एक अनोखा वाकया देखने को मिला, जब उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान को उचित प्रोटोकॉल और सम्मान न मिलने पर नाराज़गी जताते हुए देखा गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

क्या है पूरा मामला?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब बबीता चौहान समारोह में पहुँचीं, तो उनका औपचारिक स्वागत नहीं किया गया। इससे नाराज़ होकर वह सीधे सोफे पर जाकर बैठ गईं। कुछ देर बाद, मुख्य विकास अधिकारी (CDO) बुके लेकर उनके पास पहुँचीं और सम्मान देने का प्रयास किया, लेकिन तब तक माहौल बदल चुका था।

बबीता चौहान ने हाथ जोड़ते हुए CDO से कहा कि वह उनका सम्मान कर सकती हैं। इसके बाद, उन्होंने तंज कसते हुए बुके वापस CDO को सौंप दिया और कहा, "मैं इसका सम्मान कर रही हूँ।"

शोसल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बबीता चौहान को मंच पर असहज स्थिति में देखा जा सकता है। वीडियो के सामने आने के बाद, आयोजन में प्रोटोकॉल को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

हालांकि, इस पूरे मामले पर प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।