चित्रकूट में ‘विज़न केयर’ प्रोजेक्ट का शुभारंभ, 10 लाख लोगों की होगी निःशुल्क नेत्र जांच।

चित्रकूट में ‘विज़न केयर’ प्रोजेक्ट का शुभारंभ, 10 लाख लोगों की होगी निःशुल्क नेत्र जांच।

चित्रकूट। विश्व प्रसिद्ध श्री सदगुरु नेत्र चिकित्सालय, जानकीकुंड में आज ‘विज़न केयर’ प्रोजेक्ट का भव्य शुभारंभ किया गया। परम पूज्य संत रणछोड़दास जी महाराज द्वारा स्थापित इस संस्थान ने हमेशा से नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में क्रांतिकारी कार्य किए हैं, और यह नई पहल उसी दिशा में एक और बड़ा कदम है। इस प्रोजेक्ट को श्रीमद् राजचंद्र लव एंड केयर ट्रस्ट तथा सर्वमंगल फैमिली ट्रस्ट का सहयोग प्राप्त है।

शुभारंभ अवसर पर सदगुरु नेत्र चिकित्सालय के सीईओ डॉ. इलेश जैन और श्रीमद् राजचंद्र लव एंड केयर ट्रस्ट के प्रोग्राम डायरेक्टर उज्जल भट्टाचार्य ने गुरुदेव पूजन कर इस महत्वाकांक्षी परियोजना की शुरुआत की। इस प्रोजेक्ट के तहत 10 लाख लोगों की निःशुल्क नेत्र जांच की जाएगी, साथ ही 2 लाख चश्मों का वितरण भी किया जाएगा, जिससे लाखों जरूरतमंदों को लाभ मिलेगा।

विशेष सुविधाओं से लैस होगा यह प्रोजेक्ट

नेत्र जांच को सुगम और व्यापक बनाने के लिए श्रीमद् राजचंद्र लव एंड केयर ट्रस्ट एवं सर्वमंगल फैमिली ट्रस्ट द्वारा सदगुरु नेत्र चिकित्सालय को विशेष वाहनों की सुविधा भी प्रदान की गई है। इन मोबाइल नेत्र जांच केंद्रों की सहायता से दूर-दराज के इलाकों तक यह सेवा पहुंचेगी और अधिकतम लोगों को इसका लाभ मिलेगा।

सामाजिक सेवा में एक और बड़ा कदम

शुभारंभ कार्यक्रम में उपस्थित सदगुरु नेत्र चिकित्सालय के सीईओ डॉ. इलेश जैन ने दोनों ट्रस्टों को इस पुनीत कार्य में सहयोग देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा,

"हमारा लक्ष्य नेत्र रोगियों को बेहतर से बेहतर उपचार और सुविधाएं प्रदान करना है। जब समाज के विभिन्न संगठन इस मानव सेवा में योगदान देते हैं, तो यह वास्तव में एक अद्वितीय पहल बन जाती है।"

कार्यक्रम के दौरान डॉ. इलेश जैन ने श्रीमद् राजचंद्र लव एंड केयर ट्रस्ट के प्रोग्राम डायरेक्टर उज्जल भट्टाचार्य का पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।

नेत्र ज्योति से रोशन होंगे लाखों जीवन

यह परियोजना उन लाखों लोगों के लिए एक वरदान साबित होगी, जिनके पास नेत्र जांच और उपचार के साधन नहीं हैं। इस प्रयास से नेत्र स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार होगा और जरूरतमंदों को उनकी दृष्टि सुधारने का सुनहरा अवसर मिलेगा।

चित्रकूट में प्रारंभ हुआ ‘विज़न केयर’ प्रोजेक्ट न केवल एक चिकित्सा अभियान है, बल्कि यह एक सामाजिक क्रांति का प्रतीक है, जो लाखों लोगों के जीवन में प्रकाश भरने का कार्य करेगा।