राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवदेवी पाल ने सौरभ हत्याकांड की आलोचना कर स्त्री जाति पर कलंक के बारे में कही यह बात ।

रमेश बाजपेई
रायबरेली। इलेक्ट्रॉनिक एंड प्रिंट मीडिया एसोशिएशन कानपुर की राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवदेबी पाल ने सौरभ हत्याकांड की आलोचना और स्त्री जाति पर कलंक के बारे में एक बयान देकर कहा है कि मैं सौरभ हत्याकांड की निंदा करती हूं यह घटना केवल एक व्यक्ति की घटना नहीं है बल्कि यह समाज में व्याप्त हिंसा और असहिष्णुता का एक खतरनाक संकेत है ।इस घटना ने स्त्री जाति पर एक कलंक लगाया है। हमारे समाज में पहले से कमजोर और असुरक्षित यह घटना हमें याद दिलाती है कि हमारे समाज में अभी भी बहुत कुछ करने की जरूरत है ताकि हम अपनी बहनों बेटियों माताओं को सुरक्षित और सम्मानित जीवन प्रदान कर सके मैं सरकार और प्रशासन से अपील करती हूं कि वे इस मामले की जांच करें और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाएं साथ ही हम सभी को अब अपने समाज में हिंसा और असहिष्णुता के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की आवश्यकता है।