श्री रामचरितमानस सम्मेलन में उपस्थित वक्ताओं को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने किया सम्मानित।

श्री रामचरितमानस सम्मेलन में उपस्थित वक्ताओं को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने किया सम्मानित।

रमेश बाजपेई 

महाराजगंज रायबरेली। क्षेत्र की ग्राम सभा राघवपुर में 22 मार्च से चल रहे तीन दिवसीय श्री रामचरितमानस सम्मेलन के आज दूसरे दिवस रविवार को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुभाष यादव अपने सहयोगियों के साथ कथा पंडाल में पहुंचकर आए हुए विद्वान मनीषी वक्ताओं को माल्यार्पण कर स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया। तत्पश्चात श्री रामचरित मानस सम्मेलन समिति व सुंदरकांड समिति राघवपुर के पदाधिकारियों को राम दरबार की प्रतिमा भेंट किया। बता दें कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुभाष यादव व उनके सहयोगियों द्वारा हमेशा धर्म के कार्यक्रमो में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है इस मौके पर सुंदरकांड समिति व श्री रामचरितमानस समिति व ग्राम प्रधान ने कथा पंडाल में उपस्थित श्रोताओं का आभार व्यक्त किया।