सूरज कुमार राय बने बागपत के एसपी, अर्पित विजयवर्गीय को भेजा बाराबंकी में इसी पद पर

सूरज कुमार राय बने बागपत के एसपी, अर्पित विजयवर्गीय को भेजा बाराबंकी में इसी पद पर

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत। जिले को नये पुलिस अधीक्षक के रूप में सूरज कुमार राय की तैनाती की गई हैं,जिन्हें अपनी कार्यशैली और अपराधों की रोकथाम हेतु सतत् जागरूकता का पक्षधर माना जाता है। वर्ष 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी सूरज कुमार राय को यह जिम्मेदारी बखूबी निभाएंगे तथा लोगों को कानून के मुताबिक शांति और सुरक्षा देने में भी खरे साबित होंगे। इससे पहले वह मेरठ में सेनानायक पद पर 6 वाहिनी पीएसी में तैनात रहे हैं।

शासन द्वारा देर रात किए आईपीएस अधिकारियों के तबादले में उनकी नियुक्ति की गई है, जबकि वर्तमान एसपी अर्पित विजयवर्गीय को यहाँ से बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक के रूप में भेजा गया है।