शिकायतकर्ता को राशन डीलर ने दी झूठे मुकदमे में फंसाने व जान से मारने की धमकी
गढ़मुक्तेश्वर
थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव राजपुर निवासियों ने थाना सिमगा में पहुंचकर थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार को प्रार्थना पत्र देते हुए जानकारी देते हुए बताया उपजिलाधिकारी गढ़मुक्तेश्वर को ग्राम राशन डॉलर मुस्तेहसन पुत्र नवाब अली के विरुद्ध राशन देने में घटतौली करना यूनिट से कम राशन देना व राशन उपभोक्तओं के साथ अभद्र व्यवहार करना के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया जिसकी उपजिलाधिकारी के आदेश अनुसार समिति गठित कर दिनांक 15/03/2023 को कम्पोजिट विद्यालय राजपुर में जाँच की गई जाँच होने के बाद 16/03/2023 को समय करीब 9 बजे राशन डीलर मुस्तेहस्व व उसका भाई मुस्तफा व बेटा आदि लोग जाँच में शिकायत करने वाले लोगों के घर पर गये और दबगाई दिखाते हुए कहने लगे सालो कुत्ती हमारे खिलाफ तुम अधिकारियों से जाँच कराओगे हमारी सरकारी दुकान का राशन खाकर तुम अपने बच्चों को पाल रहे हो कहते ही मुस्तुफा ने अन्टी में लगा तमंचा निकाल कर डराने और धमकाने लगा की सालों अधिकारियों से हमारे संबंध है। तुम्हारे जाँच कराने से कुछ नहीं होगा और कहने लगा शिकायत कर्ताओं को किसी ना किसी झूठे मुकदमों मैं फसा दुगा मेरे परिवार के लोगों ने पहले भी तुम्हारे खिलाफ मुकदमा लिखा दिया।
या तो अपने घर बैठ जाओ नहीं तो तुम्हारा इलाज करा दूंगा
थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया ग्रामीणों ने राशन डीलर के खिलाफ संयुक्त प्रार्थना पत्र दिया प्रार्थना पत्र की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी