रॉयल सोसायटी आफ केमेस्ट्री लंदन द्वारा कार्यक्रम का आयोजन

रॉयल सोसायटी आफ केमेस्ट्री लंदन द्वारा कार्यक्रम का आयोजन

हापुड़

जे एम एस वर्ल्ड स्कूल में दो दिवसीय डॉ यूसुफ हामिद प्रेरणादायक विज्ञान शिक्षक कार्यशाला का आयोजन रॉयल सोसायटी ऑफ केमिस्ट्री लंदन द्वारा किया गया जिसका प्रशिक्षण डा. श्रीमती सुरभि अरोड़ा ,राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक विख्यात प्रवक्ता द्वारा दिया गया | डॉक्टर सुरभि शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ा एक जाना माना नाम है| इस कार्यक्रम की शुरुआत श्रीमती निधि मलिक प्रधानाचार्य जेएमएस वर्ल्ड स्कूल तथा श्रीमती सुरभि अरोड़ा ने दीप प्रज्वलित कर की | इस कार्यक्रम में 30 सीबीएसई स्कूलों के 35 टीजीटी / पीजीटी शिक्षकों ने भाग लिया | शिक्षक कार्यशाला में काफी जानकारी पूर्ण उत्पादक व कौशल पूर्ण गतिविधियों द्वारा शिक्षकों को सिखाया गया | कार्यक्रम में आए सभी अध्यापकों ने विभिन्न विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर अपने विषय को ओर निखारने तथा विज्ञान कक्षाओं में सक्रिय शिक्षण तथा गतिविधि आधारित शिक्षण द्वारा विद्यार्थियों को शिक्षित करने का का प्रशिक्षण लिया | इस कार्यशाला में उपस्थित सभी अध्यापकों को विषय संबंधित किताबें तथा प्रतिभागिता प्रमाण पत्र वितरित किए गए | इस कार्यशाला का उद्देश्य प्रायोगिक ज्ञान द्वारा *हम बड़े, सब बड़े* रहा | कार्यशाला के लिए आए सभी शिक्षकों को नामित करने के लिए विद्यालय की ओर से सभी प्रधानाध्यापकों का आभार प्रकट किया गया |