स्वच्छ भारत अभियान में रटौल कस्बे को अव्वल लाने रात में भी हो रही सफाई
संवाददाता शमशाद पत्रकार
चांदीनगर। स्वच्छ भारत अभियान में रटौल नगर पंचायत को नंबर वन बनाने के लिए रात्रि में भी साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत प्रत्येक वार्ड की सड़कें नाली और बड़े नालों की भी सफाई जोर शोर से चल रही है।
रटौल नगर पंचायत में सफाई के साथ-साथ कचरे वाली गाड़ी से भी डोर टू डोर कचरा एकत्र किया जा रहा है। सुबह व शाम को कचरा परिवहन करने वाले वाहन सड़कों पर दौड़ते नजर आ रहे हैं। रात्रि के समय में भी कस्बे की सड़कों की साफ सफाई करने का काम किया जा रहा है। वहीं लोगों द्वारा भी स्वच्छ भारत अभियान में पूरा सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
नगर पंचायत के अधीशासी अधिकारी विरज त्रिपाठी ने बताया कि , लोगों को प्लास्टिक उपयोग नहीं करने के लिए हिदायत दी जा रही है और कचरा नियत स्थान पर ही डालने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसका असर भी देखने को मिल रहा है। साथ ही लोग कचरा गाड़ी का इंतजार करते देखे जाते हैं।