सभी मिलकर करें कार्य, तो पंजाब ही नहीं, पूरा देश हो सकता है नशा मुक्त: गुरमीत राम रहीम

सभी मिलकर करें कार्य, तो पंजाब ही नहीं, पूरा देश हो सकता है नशा मुक्त: गुरमीत राम रहीम

संवाददाता मनोज कलीना

बिनौली | बरनावा के शाह सतनाम आश्रम में गुरमीत राम रहीम सिंह ने ऑनलाइन सत्संग में कहा कि, अगर सभी मिलकर नशे को हटाने की तरफ  ध्यान दें ,तो अकेला पंजाब ही नहीं, पूरा देश नशे से मुक्त हो सकता है |

कहा कि,जो भी मिलता है, वो यही कहता है कि, पंजाब में नशा भयानक रूप से फैल गया है। पूरे देश में ही नहीं, पूरे विश्व में ही नशा है, लेकिन अपना काम पहले अपने देश को ठीक करना है। इसलिए आप सभी मिलकर बाकी बातों को छोड़कर रब , वाहेगुरु, अल्लाह, गॉड, खुदा, जो भी नाम आप लेते हैं, जिसको भी आप जप सकते हो, जपाओ ,ताकि बच्चे नशे से दूर हो जाएं और हमारा समाज तंदुरूस्त हो जाए, ये बहुत जरूरी है।

इस अवसर पर उन्होंने जन्म दिन साईं यार दा, नी मैं मोर वांग, हाय मोर वांग, नी मैं मोर वांग नचदी फिरां भजन भी सुनाया।

इन्हें मिली मकानों की चाबियां

इस अवसर पर आशियाना मुहिम के तहत साध-संगत द्वारा बनाकर दिए गए मकानों की चाबियां पात्र परिवारों को सौंपी गई ,जिनमें तरसेम कुमार पुत्र प्यारा लाल गांव चांगली, ब्लॉक शेरपुर जिला संगरूर, पंजाब, विधवा बहन रणजीत कौर पत्नी सतपाल सिंह, निवासी शेरपुर, जिला संगरूर, पंजाब, विधवा बहन शकुंतला पत्नी सतपाल सिंह गांव खरकड़ा, ब्लॉक उकलाना, जिला हिसार व जगसीर सिंह पुत्र जगराज सिंह निवासी तलवंड़ी साबो, ब्लॉक तलवंडी साबो |