जनपद के किसान अब मूल्य संवर्धन और प्रसंस्करण के माध्यम से आय में वृद्धि व स्मार्ट फार्मिंग के लिए जागरूक

जनपद के किसान अब मूल्य संवर्धन और प्रसंस्करण के माध्यम से आय में वृद्धि व स्मार्ट फार्मिंग के लिए जागरूक

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बागपत। नाबार्ड एवं आयुर्वेट रिसर्च फाउंडेशन के तत्वाधान में इफको किसान के डीपीआर प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया गया जिसके अंतर्गत पिलाना एफपीओ से जुड़े हजारों कृषक लाभान्वित होंगे। उद्घाटन नाबार्ड के जनरल मैनेजर रेमंड डीसोजा और डीडीएम नाबार्ड शोमीर पुरी ने किया। 

डीडीएम शोमीर पुरी ने बताया कि, जनपद के किसान अब मूल्य संवर्धन और प्रसंस्करण के माध्यम से अपनी आय में वृद्धि कर रहे हैं, जिसमें जनपद में पिलाना फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम में इफको से अविनाश, आयुर्वेट रिसर्च फाउंडेशन के अधिकारी जैनेंद्र गुप्ता और कृष्ण गोपाल आदि उपस्थित रहे। 

इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत कृषकों को बेहतर कृषि हेतु स्वचालित तकनीक के माध्यम से मौसम संबंधी जानकारी व मिट्टी संबंधी कारकों की सामयिक जानकारी मिलेगी जिससे गुणवत्ता पूर्ण उत्पादन करने में सक्षम होंगे। 

इफको से अविनाश ने बताया कि ,इस प्रोजेक्ट के माध्यम से क्षेत्र के किसानों को फोन पर ही फसल को लगाने से लेकर उसमें आई बीमारियों के निदान एवं अन्य सभी जानकारी मिल सकेंगी जो कृषकों को स्मार्ट फार्मिंग की दिशा में बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।आयुर्वेट के अधिकारी कृष्ण गोपाल ने कार्यक्रम में पिलाना फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी की प्रगति के विषय में बताया कि, पिलाना एफपीओ जल्द ही जल संरक्षण एवं खेती में लागत कम करने की दिशा में  ब्लॉक के सभी किसानों के खेतो में ड्रिप लगवाने का बीड़ा उठाएगा ,जो पिलाना ब्लॉक के भूजल स्तर को सुधारने में भी एक सराहनीय कदम साबित होगा। इस दौरान धर्मेंद्र, विनोद, अनिल त्यागी, बिजेंद्र, योगेश आदि लोग मौजूद रहे |