एनएसएस शिविर में सडक सुरक्षा माह के अंतर्गत श्रमदान, पोस्टर बनाकर युवाओं को किया जागरूक
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बडौत | जनता वैदिक कालेज की एनएसएस इकाई द्वारा आज़ादी अमृत महोत्सव के अन्तर्गत एक दिवसीय शिविर का शुभारंभ ईश वंदना से किया गया तथा आँचल, मानसी , नेहा, शिवानी आदि ने समवेत स्वर में राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत का प्रस्तुतीकरण किया । स्वयं सेविकाओं द्वारा कॉलेज प्रांगण में श्रमदान किया गया।शिविर का विषय सड़क सुरक्षा अभियान रहा।
ज़िला सह नोडल अधिकारी बागपत एवं कार्यक्रम अधिकारी डा गीता रानी ने कहा कि ,आये दिन हम समाचार पत्रों या किसी अन्य माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं के विषय में सुनते रहते हैं ।विशेष रूप से ,युवा पीढ़ी निर्धारित गति से वाहन तेज रफ़्तार से चलाते हैं , जो सड़क दुर्घटना का सबसे बड़ा कारण है ।दिनांक 5 जनवरी से 04 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत सभी को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
शिविर में स्वयं सेविकाओं द्वारा पोस्टर एवं स्लोगन बनाकर जागरूकता अभियान चलाया ।शिविर में डा लोकेंद्र सिंह,डा नीलम राणा,डा देवेंद्र सिंह सिरोही,डा अजय कुमार,डा रविंद्र सिंह ने सड़क सुरक्षा के विषय में जानकारी दी ।स्वयं सेविकाओं द्वारा बनाये गए पोस्टर एवं स्लोगन की भूरि भूरि प्रशंसा की ।शिविर में राखी, दीपांशी,प्रिया, स्वाति, संजना,गुंजन, तनु, लक्ष्मी, आँचल, नीशु,सानिया ,कन्हैया आदि उपस्थित रहे ।