लाला रामकुमार ट्रस्ट द्वारा आयोजित पार्लर और मेंहदी प्रशिक्षण का त्रैमासिक शिविर संपन्न, दिए प्रमाणपत्र

लाला रामकुमार ट्रस्ट द्वारा आयोजित पार्लर और मेंहदी प्रशिक्षण का त्रैमासिक शिविर संपन्न, दिए प्रमाणपत्र

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत |लाला रामकुमार गुप्ता मैमोरियल ट्रस्ट द्वारा सूजरा गांव में आयोजित तीन माह से संचालित निशुल्क पार्लर और मेहंदी प्रशिक्षण शिविर का समापन धूमधाम से सम्पन्न हुआ |कार्यक्रम का शुभारंभ संगठन के अध्यक्ष डा राजीव गुप्ता पुट्ठी, मुख्य अतिथि डा मनोज विश्नोई, विशिष्ट अतिथि मास्टर सचिन गुप्ता ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा मनोज विश्नोई द्वारा तीन माह से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए | इस अवसर पर पूरे तीन माह में विशिष्ट कार्य करने वाली तीन बालिआओ को भी पुरस्कृत किया गया। इस दौरान प्रशिक्षुओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत भी किए गये जिन्होंने सभी का मन मोह लिया |
कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत सचिव विकास गुप्ता ने फूल मालाओं से किया।

ट्रस्ट के अध्यक्ष डा राजीव गुप्ता पुट्ठी ने कहा कि ,बेटियौ को शिक्षित करने का‌ मतलब पूरे परिवार को शिक्षित करना हैं, हमें खुशी है कि, हमें बेटियों को शिक्षित करने का अवसर ईश्वर ने दिया है |इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा मनोज विश्नोई ने कहा कि बेटियां दो घरो का उजाला है |

कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान सुशील राजपूत ओर संचालन विकास गुप्ता ने किया |इस अवसर पर रोहिताश, मोहित राजपूत, गजेन्द्र सिंह, रोहन कुमार रविता  सोनी, सोनिया, तन्नु आदि उपस्थित रहे |