आजादी के अमृत काल का केंद्रीय बजट समाज के सभी वर्गों के हित के लिए :जंसवत सैनी

आजादी के अमृत काल का केंद्रीय बजट समाज के सभी वर्गों के हित के लिए :जंसवत सैनी

बागपत|भाजपा के द्वारा चमरावल रोड़  स्थित भाजपा जनपदीय कार्यालय पर जिलाध्यक्ष सूरजपाल सिंह के नेतृत्व में बजट संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश में राज्यमंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री जसवंत सैनी मौजूद रहे। संगोष्ठी का शुभारम्भ भारत माता, दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए किया गया।

बजट संगोष्ठी की विशेषता बताते हुए राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने कहा कि, आजादी के अमृत काल का यह बजट समाज के सभी वर्गों के हित के लिए है। मह‍िलाओं के उत्‍थान को लेकर ब‍जट में क‍िए गए प्रावधानों को ज‍िक्र करते हुए कहा क‍ि, शहरी महिलाओं से लेकर गांव में रहने वाली महिलाएं हों, कारोबार रोजगार में व्यस्त महिलाएं हों या घर के काम में व्यस्त महिलाएं हों, उनके जीवन को आसान बनाने के लिए बीते वर्षों में सरकार ने अनेक कदम उठाएं हैं। उन्होंने सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं जल जीवन मिशन, उज्जवला योजना, पीएम-आवास योजना, राम मन्दिर निर्माण आदि के बारे में कार्यकर्ताओं को विस्तार से बताया।

इससे पहले कार्यालय पर प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया कि, इस बजट में डिजिटल एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर की एक बहुत बड़ी योजना लेकर आया है। 
इस बजट में खेती के साथ-साथ दूध और मछली उत्पादन के क्षेत्र का विस्तार होगा, किसानों, पशुपालकों और मछुआरों को अपने उत्पाद की बेहतर कीमत मिलेगी। दावा किया कि,यह बजट युवाओं के लिए रोज़गार के नए अवसर पैदा करेगा।

संगोष्ठी में पूर्व विधायक सहेन्द्र सिंह चौहान व लोकेश दीक्षित ने भी अपने विचार रखें। संचालन जिला महामंत्री विनोद बाल्मीकि ने किया।संगोष्ठी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भगवान रविदास जंयती मनाते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें याद किया।

गोष्ठी में रहे मौजूद

इस अवसर पर जिला मंत्री एवं कार्यक्रम संयोजक दीपक भारती, जिला कोषाध्यक्ष नमन जैन, चैयरमेन धूम सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष सुदेश चौहान, रामपाल नैहरा, श्रीभगवान तोमर, जिला उपाध्यक्ष अनिल चौहान, राकेश जैन, अश्विनी त्यागी, जिला मीडिया प्रभारी पवन शर्मा, महेंद्र भड़ाना, जिला मंत्री सुधीर ठाकुर, विपिन रूहैला, अमित चौधरी, सत्यपाल उपाध्याय, आईटी संयोजक सन्नी गुप्ता, डॉ विनय त्यागी, मंडल अध्यक्ष अजय शर्मा, हेमबीर बंसल, सचिन शर्मा, सचिन मलिक, सत्यवीर बड़का, अरविंद तोमर, राजीव धामा, मोर्चा जिलाध्यक्ष नितिन चौधरी श्री ओम् कश्यप, स्थानीय निकाय के जिला संयोजक एडवोकेट अंकित लपराना, जयकुमार, प्रकाश चन्द सत्येंद्र मोर्या, सुनिल मेवला, शेर सिंह गुर्जर, प्रभात स्वामी, बोबील चौधरी, प्रतिभा शर्मा, साधना तिवारी, शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजीव तोमर, यशपाल सिंह, अमरजीत पंवार, अमरजीत प्रधान, अशोक ठाकुर आदि मौजूद रहे।