वाह प्रधान जी ,दबंगई से सरकारी भूमि पर ही जुताई करा दी! 

वाह प्रधान जी ,दबंगई से सरकारी भूमि पर ही जुताई करा दी! 

••लोगों का आवागमन भी हुआ बाधित  
•• एसडीएम ने लेखपाल को कब्जा मुक्ति कराने के दिए सख्त निर्देश

संवाददाता आशीष चंद्रमौली


बडौत | तहसील के छपरौली क्षेत्र के लूम्ब गाँव के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर सरकारी भूमि को अवैध रूप से अपने अधिकार में लेते हुए जुताई कराने और उसमें फसल बोए जाने का आरोप लगाया | साथ ही ग्रामीणों ने इस कारण आवागमन बाधित होने की समस्या से आक्रोश भी पनपने लगा है |

तहसील क्षेत्र के लूम्ब गाँव के लोगों ने सोमवार को तहसील परिसर में आकर  धरना प्रदर्शन किया तथा बताया कि , उनके खेतों से होकर खास की पटरी गुजरती है जिसको ग्राम प्रधान ने लेखपाल से मिलीभगत करते हुए जुताई कर फसल की भी बुवाई करा दी है ,जिससे उनका आना-जाना बंद हो गया है |

बताया कि, उप जिलाधिकारी सुभाष सिंह ने लेखपाल को मौके पर जाकर जांच करने के आदेश दिए थे, जिसपर लेखपाल ने समस्या का निवारण न करते हुए किसानों पर ही फैसला करने के लिए दबाव बनाया ,इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए तथा आज दुबारा जब उप जिलाधिकारी से मिले तो उन्होंने लेखपाल को फटकार लगाते हुए मौके पर जाकर कब्जा मुक्त कराने के लिए निर्देशित किया । इस मौके पर पिंटू पोटू जग रोशन राममेहर सोनू आदि भी उपस्थित रहे |