रैली निकालकर पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की
संवाददाता सीआर यादव
अमीनगर सराय।सिंघावली स्थित दिल्ली नेशनल पब्लिक स्कूल में श्रद्धांजलि सभा में चार वर्ष पूर्व 14 फरवरी को पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धा पूर्वक नमन किया गया। इस मौके पर सभी ने रैली निकालकर उनकी शहीदत तथा भारत माता के नारे लगाए तथा बाद में शहीदों के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की।
शिक्षिका सालू ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि, 14 फरवरी भारतीय इतिहास में काला दिवस है, आज से चार साल पहले सरहद पर रक्षा करने वाले 40 वीर जवानों को बम से उड़ा दिया गया था। इस दिन को कोई भारतीय भुला नही पायेगा।
हम अपनी संस्कृति व समाज से जुड़े कार्य करे व इस दिन को शहीद हुए वीरो की याद में मनाए। इस मौके पर सोमदत्त शर्मा व मोनिका , सितारा , शैली ,वनिता ,रवि रविंद्र ,कक्कू आदि भी उपस्थित रहे ।