बेमिसाल बागपत अद्वितीय नारी का स्लोगन देने वाले जिलाधिकारी की बदौलत प्रदेश स्तर रैंकिंग में फिर नंबर वन जनपद हुआ गौरवान्वित

बेमिसाल बागपत अद्वितीय नारी का स्लोगन देने वाले जिलाधिकारी की बदौलत प्रदेश स्तर रैंकिंग में फिर नंबर वन जनपद हुआ गौरवान्वित

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बागपत | बेमिसाल बागपत अद्वितीय नारी का स्लोगन देने के बाद से जिलाधिकारी राजकमल यादव की टीम में जो उत्साह और उमंग का जज्बा देखने को मिला, उसके चलते प्रदेश स्तर पर हुए आकलन में जनपद बागपत कई बार रैंकिंग में पहले नंबर पर आता रहा है | यह सब जिलाधिकारी राजकमल यादव की लगन और विभागीय अधिकारियों को प्रोत्साहित करने की कार्यशैली और समीक्षा बैठकों में भी रैंकिंग को बनाए रखने की हिदायत का परिणाम है कि, बेमिसाल बागपत अपने बेमिसाल जिलाधिकारी राजकमल यादव की बदौलत विकास की योजनाओं सहित सभी क्षेत्रों में फिर एक बार नंबर वन के रैंक से अपना रुतबा कायम किये है |

जनवरी के बाद लगातार अपना रुतबा कायम करने में बेमिसाल बागपत के मत्थे शासन और जिला स्तर पर भी कोई कार्यवाही लंबित होने का आरोप भी नहीं मढा जा सका, जिसके चलते सर ऊंचा करने में गर्व की अनुभूति होना स्वाभाविक है | इसी क्रम में जब शासन स्तर पर जनपद के उन तीन विभागों का चयन करने की ढूंढ मची, जिनका प्रदर्शन सबसे खराब रहा हो , ऐसा भी कोई विभाग नहीं मिल सका, जिसपर सभी विभागों में फिर एक बार हर्ष की लहर है | 

जिला स्तर पर विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की बात हो, या राज्य सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने की मुहिम,
 इस सबमें जनप्रतिनिधियों का भी विशेष सहयोग मिलता रहा है, जिसके चलते बेमिसाल बागपत फिर एक बार रैंकिंग में नंबर वन आने पर जनपदवासियों में हर्ष है तथा इसके लिए जिलाधिकारी राजकमल यादव की दिनरात की मेहनत, लगन और कार्यशैली की प्रशंसा करते हैं |