महिला सशक्तिकरण रैली का जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत
झांसी रोड़ पर स्थित श्री कारस देव मार्वल, व रोशनी इलैक्ट्रोनिक एवं फर्नीचर शोरूम पर महिला सशक्तिकरण रैली का भव्य
उरई (जालौन)।महिला सशक्तिकरण के नेतृव्य में सोमवार को पुलिस लाईन में डीएम व एसपी नें महिला पुलिस कर्मियों की बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। आज बाइक रैली का जगह जगह स्वागत किया गया। यह बाइक रैली जिला परिषद, कोंच बस स्टैंड, झाँसी रोड,एलड्रिच स्कूल,राम श्री स्कूल में स्वागत किया बाइक रैली का स्वागत किया गया। , रैली के जरिए नारी सुरक्षा सम्मान व स्वाबलंबन को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान नारी सुरक्षा सम्मान व स्वाबलंबन रैली का भब्य स्वागत श्री कारसदेव मार्वल के प्रो प्रेमचंद्र अग्रवाल उर्फ़ पिंटू सेठ व रोशनी इलेक्ट्रॉनिक एण्ड फर्नीचर झाँसी रोड प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर यामीन अंसारी के अलावा समाजसेवी यूसुफ अंसारी अलमारी वालों के साथ ही, रिंकू महाराज,केजीएन टेंट हाउस के मालिक अब्दुल कदीर,कुलदीप अग्रवाल,शादाब अंसारी,बॉबी गुप्ता, रामू, अनुज गुप्ता, सूरज गुप्ता, यश अग्रवाल माताप्रसाद, कृष्ण कुमार, आलिम अंसारी,सामाजिक कार्यकर्ता अलीम सर ने रैली में चल रही महिला पुलिस कर्मियों के ऊपर गुलाब के फूलों की वर्षा करके उनका स्वागत किया। बताते चले कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवरात्रि के पहले दिन देवीपाटन से महिला सशक्तिकरण रैली को रवाना किया था। यह रैली विभिन्न जनपदों से होती हुई ललितपुर तक जाएगी। रैली में महिला पुलिसकर्मी बाइको व वाहनों पर सवार है। महिला सशक्तिकरण रैली जनपद जालौन से झाँसी,ललितपुर जनपद के लिए रवाना की गयी।रैली में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों बढचढ कर हिस्सा लिया।