राष्ट्रीय पेयजल मिशन द्वारा संचालित घर-घर जल योजना के तहत जिले के सभी ब्लाकों के राजस्व ग्रामों में पाइप लाइन बिछाकर जल आपूर्ति करें

राष्ट्रीय पेयजल मिशन द्वारा संचालित घर-घर जल योजना के तहत जिले के सभी ब्लाकों के राजस्व ग्रामों में पाइप लाइन बिछाकर जल आपूर्ति करें

 : डीएम उरई(जालौन)।जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय पेयजल मिशन द्वारा संचालित घर-घर जल योजना के तहत जनपद के विभिन्न विकास खण्ड के अन्तर्गत संतृप्त राजस्व ग्रामों में घर-घर तक पाइप लाइन बिछाकर जल आपूर्ति सुनिश्चित कराई गयी है। इस पेयजल योजना का अनुरक्षण संबंधित ग्राम पंचायत द्वारा सुनिश्चित कराया जाना है। इस हेतु यूजर चार्ज न्यूनतम 50/- रू० शासनादेशानुसार प्रति घर से लिया जाएगा, जो इससे अधिक भी तय किया जा सकता है। इस यूजर चार्ज के कलेक्शन से ही ग्राम में पेयजल आपूर्ति के अनुरक्षण पर इसी मद से व्यय किया जाएगा। अतः संबंधित खण्ड विकास अधिकारी अपने विकास खण्ड की संबंधित ग्राम पंचायत की खुली बैठक कराकर पेयजल आपूर्ति अनवरत एवं सुदृढ़ बनाये रखने हेतु एक कार्ययोजना का प्रस्ताव करायेगें तथा इसका अनुमोदन ग्राम पंचायत की ग्राम पेयजल समिति से करायेगें। प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए पृथक-पृथक कार्य योजना बनाकर पेयजल समिति के अनुमोदन के उपरान्त कार्यवाही की एक प्रति इस कार्यालय को भी प्रेषित की जाय। इस ग्राम पेयजल योजना के रख-रखाव एवं आने वाली समस्या के निराकरण हेतु संबंधित ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिव (ग्राम विकास अधिकारी / ग्राम पंचायत अधिकारी) उत्तरदायी होगे। हर घर नल जल योजना से संग्रह की गयी धनराशि तथा उस मद से अनुरक्षण पर व्यय की गयी धनराशि का विवरण ग्राम पंचायत द्वारा अनुरक्षित किया जाएगा। संबंधित उप जिलाधिकारी भी अपने परगना क्षेत्र के हर घर जल योजना से संतृप्त राजस्य ग्राम में आयोजित होने वाली किसी एक-दो जन चौपाल की खुली बैठक में प्रतिभाग करेगें और ग्राम पेयजल योजना के अनुरक्षण से संबंधित उक्त प्रस्ताव का नियमानुसार अनुमोदन करायेगें।