चेकिंग अभियान चलाकर 50 कनेक्शन काटे!
ईंटों (जालौन)-
बिजली विभाग की टीम ने कस्बे में चेकिंग अभियान चलाकर 50 बड़े बकाएदारों के कनेक्शन काटे। साथ ही टीम ने बिलों का संशोधन कर बकाएदारों से वसूली की। बिजली विभाग के चेकिंग अभियान से बकाएदारों में खलबली मच गई ।
बिजली विभाग के एसडीओ अभिषेक सोनकर के नेतृत्व में सोमवार को चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान विभाग के अफसरों और कर्मचारियों ने डोर टू डोर जाकर मीटर चेक कर रीड़िग के अनुसार बिल का मिलान किया। इस दौरान 50 बड़े बकाएदाराें के बिल जमा न पाए जाने पर उनके कनेक्शन काट दिए गए। चेकिंग अभियान गोहन, शाहबाजपुर,कासिमपुर में बिजली बिलों की चेकिंग की गई। बिजली विभाग की टीम के पहुंचने की खबर पाकर कुछ बड़े बकाएदार अपने-अपने घरों में ताले डालकर भाग गए। वहीं कुछ लोगों ने घरों के दरवाजे नहीं खोले। टीम ने बकाएदारों के बिलों में गड़बड़ी पाए जाने पर बिल संशोधन कर ढाई लाख रुपये की वसूली की। बिजली विभाग के चेकिंग अभियान से बकाएदारों में खलबली मच गई है। चेकिंग अभियान मे जेई गुलशन कुमार, एसडीसी अभिषेक सोनकर, लाइनमैन राघबेंद्र राजपूत, अनवर खा शामिल रहे।