सरकार की भविष्य निधि योजना से जुडने के लिए व्यापारिक संस्थानों व कर्मचारियों के लिए गोष्ठी संपन्न
उत्कृष्ट कार्य के लिए डा योगेश जिंदल सम्मानित
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बडौत | जेपीएस पोली पैक इंडिसीरिज सराय रोड पर भारत सरकार के भविष्य निधि विभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन कर कर्मचारियों व व्यापारिक संस्थान संचालकों के लिए भविष्य निधि योजना के लाभ बताते हुए योजना से जुडने के लिए प्रोत्साहित किया गया |
इंडियन इंडिस्ट्रॉज एसोसिएशन के कन्वीनर के रूप उत्कृष्ट कार्य करने के लिए भविष्य निधि विभाग के प्रभारी अधिकारी विपिन बत्रा एवं जेपीएस पोली पैक के चैयरमेन बीबी शर्मा द्वारा डॉ योगेश जिन्दल को सम्मानित किया गया | इस अवसर पर विभाग के अधिकारी बत्रा ने कर्मचारियों के हित मे भविष्य निधि से जुड़ने के फायदे बताये |
कहा कि, भविष्य निधि योजना से जुडने पर मकान खरीदने पर मासिक वेतन का 24 गुनी धनराशि, दुर्घटना में मृत्यु होने पर परिवार को ₹7 लाख का मुआवजा एवं पेंशन आदि की सुविधाएं मिलती हैं | इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ योगेश जिन्दल ने कहा कि, भविष्य निधि से जुड़ना न केवल कर्मचारियों बल्कि फैक्ट्री मालिकों के लिए भी लाभदायक है | कोई दुर्घटना की स्थित मे मालिकों की कोई जिम्मेदारी नहीं होती एवं ईलाज कराने की भी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी, यह सब भविष्य निधि विभाग की जिम्मेवारी होंगी |