विद्या भवन का परीक्षा परिणाम घोषित, बेटियों ने लहराया परचम, एसडीएम और थाना प्रभारी ने किया प्रोत्साहित

देश के भावी कर्णधारों की उत्तम शिक्षा ही उज्ज्वल भविष्य का आधार : अनीता शर्मा

विद्या भवन का परीक्षा परिणाम घोषित, बेटियों ने लहराया परचम, एसडीएम और थाना प्रभारी ने किया प्रोत्साहित

संवाददाता नीतीश कौशिक

खेकड़ा | देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ"के सपने को साकार करने में जुटी होनहार बेटियां विद्या भवन पब्लिक स्कूल के वार्षिक परीक्षा परिणाम में अव्वल रही l 

सोमवार को घोषित हुए स्कूल के वार्षिक परीक्षाफल में लडकियों लगभग सभी कक्षाओं में लडकों को पछाड़ते हुए सर्वोच्च स्थान हासिल करने में सफलता प्राप्त की l स्कूल की प्ले कक्षा में शिवि कौशिक ने पहला ,  गीत कौशिक ने दूसरा , यूकेजी में कविता पहले, प्रीति दूसरे  , नैना , तीसरे  , नर्सरी में अवनी ने पहला  , विदिशा ने दूसरा जुनैरा ने तीसरा स्थान पाया |

कक्षा एक में आरुषि पहले  , आदित्य जयन्त ने दूसरे  ,आरुष शर्मा तीसरे , सैकिंड में राधिका पहले, अर्नव शर्मा दूसरे , हर्ष धामा तीसरे , थर्ड में अनुष्का पहले , अलफिया दूसरे ,समर  तीसरे , फोर्थ में काव्या गोस्वामी    पहले  , लवी शर्मा दूसरे अदिति तीसरे 
कक्षा पांच में अंश मलिक पहले, अक्ष कौशिक दूसरे  , भूमिका तीसरे , क्लास सिक्स्थ में वर्तिका पहले , फिजा दूसरे  तल्हा तीसरे ,कक्षा सात में कार्तिक  शर्मा  पहले ,नितिका धीरयान  दूसरे तथा दीपाली तीसरे स्थान पर रही |

कक्षा आठ में अक्षत कौशिक पहले  , कुनाल खोला  दूसरे और तनिष्का व वंशिका संयुक्त रूप से तीसरे  , कक्षा नौ में तनु कश्यप पहले ,खुशी जैन  दूसरे , हर्ष ढाका तीसरे , कक्षा ग्यारह में गरिमा कौशिक पहले ,अभिषेक पंवार दूसरे व अनुष्का शर्मा तीसरे स्थान पर रहे  l 

एसडीएम खेकड़ा श्रीमती अपूर्वा यादव और थाना प्रभारी वीरेंद्र राणा ने छात्र - छात्राओं को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया l इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी अनुज कौशिक  ,  पुनीत शर्मा , अनुज शर्मा , जयकुमार शर्मा  , सूर्यांश यादव , भाजपा नेता  सन्नी गुप्ता , सोनू यादव ,विकास धामा ,विपिन शर्मा , अंकुर गौड सहित बडी संख्या में अभिभावक भी मौजूद रहे l प्रिसिंपल अनीता शर्मा ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, देश के भावी कर्णधारों की उत्तम शिक्षा में ही देश का भविष्य झलकता है l