विद्यालय के मेधावी बच्चों को मेडल सौपकर किया सम्मानित  

विद्यालय के मेधावी बच्चों को मेडल सौपकर किया सम्मानित  

गोपीगंज, भदोही:-भारत भारती इंटर कालेज पूरेरामगुलाम गोपीगंज मे सोमवार को आयोजित कार्यक्रम मे विद्यालय के मेधावी बच्चों को अंक पत्र व मेडल सौपकर सम्मानित किया गया, एल के जी से लेकर कक्षा 11 तक मे प्रथम से लेकर तृतीय स्थान पाए कुल 70 बच्चों को पुरस्कृत किया गयाl
मुख्य अतिथि मनोज कुमार बरनवाल ने बच्चो को मन लगाकर पढ़ाई करने का संदेश दिया,कहा कि जो बच्चे कम अंक पाए है वह निराश न होlमेहनत करके पढा़ई करे,उन्हें भी सफलता मिलेगी,प्रबधंक माता प्रसाद चौबे ने बच्चों का उत्साह बढ़ायाl

इस मौके पर ओम प्रकाश दुबे कैलाश नाथ मौर्या,किरण चौहान, सोनाली श्रीवास्तव,प्रीति चौबे,मलका अंसारी,अमृता सोनी,चंदा चौहान,ललिता यादव,प्रीति पांण्डेय,मंजू यादव,सत्यम चौबे सहित स्कूल के अध्यापक अध्यापिका एवं अभिभावक मौजूद रहेlसंचालन प्रधानाध्यापक शेखर पांडेय ने कियाl