अपर जिला जज ने वन स्टॉप सेंटर का किया औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं को परखा।
![अपर जिला जज ने वन स्टॉप सेंटर का किया औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं को परखा।](https://upno1news.com/uploads/images/2025/01/image_750x_679a4e8302e34.jpg)
चित्रकूट ब्यूरो। महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा व सहायता के लिए संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर की व्यवस्थाओं को परखने के उद्देश्य से अपर जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव नीलू मैनवाल ने बुधवार को गढ़ीवा स्थित सेंटर का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया और सेंटर में उपलब्ध सुविधाओं की गहन समीक्षा की। इस दौरान संस्था प्रभारी रंजीता द्विवेदी, काउंसलर अर्चना साहू, अर्चना देवी, अंजू देवी, गार्ड विज्ञानचंद्र, एवं अधिकार मित्र (पीएलवी) उपासना उपस्थित मिले। सुरक्षा कर्मियों में दीपा कुमारी और करूणा मिश्रा भी मौजूद रहीं, जबकि पैरामेडिकल नर्स पुष्पा देवी और केस वर्कर गीता देवी साप्ताहिक अवकाश पर थीं।
निरीक्षण के दौरान एक बालिका (पीड़िता) सेंटर में आवासित मिली, जिसे हर आवश्यक सहायता दी जा रही थी। अपर जिला जज ने सेंटर में साफ-सफाई, सुरक्षा, भोजन व्यवस्था और अन्य सुविधाओं का भी जायजा लिया, जिसमें सभी व्यवस्थाएँ संतोषजनक पाई गईं।
महिला सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता
निरीक्षण के उपरांत अपर जिला जज नीलू मैनवाल ने कहा कि सखी वन स्टॉप सेंटर महिलाओं और बालिकाओं को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने स्टाफ को निर्देश दिए कि सेंटर में आने वाली प्रत्येक पीड़िता को संवेदनशीलता और पूर्ण सहयोग के साथ आवश्यक सहायता प्रदान की जाए।
महिलाओं की सुरक्षा के लिए वन स्टॉप सेंटर एक संजीवनी
वन स्टॉप सेंटर महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों की रोकथाम और पीड़िताओं को कानूनी, चिकित्सा, परामर्श और आश्रय जैसी सुविधाएँ एक ही स्थान पर प्रदान करने के लिए स्थापित किया गया है। न्यायपालिका की सक्रिय निगरानी में इस केंद्र का संचालन पीड़िताओं के पुनर्वास और न्याय दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।
निरीक्षण के दौरान सेंटर की व्यवस्थाएँ संतोषजनक पाई गईं, लेकिन अधिकारियों ने सुधार की संभावनाओं पर भी चर्चा की। निरीक्षण से यह स्पष्ट हुआ कि जिला प्रशासन और न्यायपालिका, महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर है और उन्हें हरसंभव मदद देने के लिए तत्पर है।