किसान के सपनों पर आघात,हाईटेंशन की चिंगारी से गेहूं की 10 बीघा फसल जलकर राख

किसान के सपनों पर आघात,हाईटेंशन की चिंगारी से गेहूं की 10 बीघा फसल जलकर राख

संवाददाता शमशाद पत्रकार

चादीनगर | बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से बरबाद हुई गेहूं की बचीखुची फसल पर हाईटेंशन की लाइन के तारों से निकली चिंगारी की आग लगने से ललियाना के किसान की 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई  | किसानों ने जली फसल का मुआवजा दिलाने की मांग की है |

ललियाना गांव के रहने वाले अरुण ने बताया कि ,उसने धोली प्याऊ के पास खेत में गेहूं की फसल उगा रखी है, जिसके ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन काफी जर्जर है ,जिसके तारो से उठी चिंगारी से उसके खेत में आग लग गई तथा देखते ही देखते आग की लपटों ने भयंकर रूप ले लिया | इसबीच खेतों में काम कर रहे किसान दौड़ कर आग बुझाने पहुंचे, लेकिन जब तक आग बुझी तब तक उसकी 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई | सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई | किसानों ने हाईटेंशन की लाइन के जर्जर तारों को बदलवाने तथा किसान को मुआवजा दिलाने की मांग की है |