युवक की धारदार हथियार से गोदकर हत्या
शफियाबाद लोटी में पुलिस चौकी से चंद कदम दूर रंजिश के चलते एक युवक की धारदार हथियार से गोदकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद आरोपी मृतक और उसकी बाइक छोड़कर फरार हो गए। इस सनसनीखेज वारदात से गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर मुंडाली पुलिस के साथ पहुंची सीओ ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजने का प्रयास लेकिन गुस्साए ग्रामीणों ने इंकार करते हुए डीएम-एसएसपी को मौके पर बुलाने की मांग की। मृतक के भाई ने पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आनन फानन में पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया था जिनसे पूछताछ कि जा रही है।
मृतक का फाइल फोटो
मुंडाली का शफियाबाद लौटी निवासी कोशिंद्र (26) पुत्र वीर सिंह सोमवार को बड़े भाई पुष्पेंद्र के साथ खेतों में गेहूं काट रहा था। शाम करीब छः बजे पुष्पेंद्र ने उसे भैंसों का दूध निकालने की बात कहकर बाइक से घर भेज दिया। करीब सात बजे पुष्पेंद्र घर पहुंचा तो कोशिंद्र वहां नही था और न दूध निकाला गया था। पूछने पर महिलाओं ने बताया कि कोशिंद्र घर नही आया है। पुष्पेंद्र ने बताया कि करीब 10 बजे उन्हें सूचना मिली कि कोशिंद्र पुलिस चौकी के पास गांव के रास्ते पर खाली पड़े प्लाट के पास मृत पड़ा है। जबकि कुछ दूरी पर बाइक पड़ी है। कोशिंद्र के पेट व शरीर पर धारदार हथियार के घाव हैं। इतना सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों के साथ सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना से अवगत कराया। जिस पर सीओ किठौर रुपाली राय
मुंडाली पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जानकारी लेते हुए शव को मोर्चरी भेजने का प्रयास किया, लेकिन गुस्साए ग्रामीणों ने इंकार करते हुए मेरठ के डीएम दीपक मीणा और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण को मौके पर बुलाने की मांग की।