देर रात मखदूमपुर मेले में चली गोलियों से घायल हुए युवक की उपचार के दौरान हुई मौत

देर रात मखदूमपुर मेले में चली गोलियों से घायल हुए युवक की उपचार के दौरान हुई मौत

मृतक के परिजनों में मचा कोहराम भारी पुलिस बल की मौजूदगी में मृतक का किया गया अंतिम संस्कार,,,,

मवाना  इसरार अंसारी।मखदूमपुर मेले मे बीती रात ताबडतोड फायरिंग मे गोली लगने से घायल युवक कौसेंद्र ने उपचार के दौरान दम तोड दिया। जिससे परिवार मे कोहराम मच गया। मृतक के भाई ने पुरानी रंजिश के चलते नौ लोगो को नामजद करते हुए हत्या में शामिल होना बताया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। थाना प्रभारी बच्चू सिंह के अनुसार मृतक के भाई संदीप मावी ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसका भाई कौशेंद्र, चाचा जोगेंद्र व चचेरे भाई सौरभ के साथ सोमवार को मेले में घूमन के लिए गए थे। जब वे मेले मे घूम रहे थे तभी उन्हें रोहन उर्फ कालू व मोनू निवासी रामनगर, हरीश निवासी अटौरा, ईशु सिरोही समसपुर, रोहित उर्फ दादा निवासी नासरपुर, शोकेंद्र, आशीष व हर्ष निवासीगण अलीपुर मोरना व अंकुश निवासी गढी मिले और चारों ओर से घेर लिया। उनके हाथों में अवैध हथियार थे‚ उन्होंने गाली गलौच करते हुए कहा कि तू बडा दादा बनता है तूझे अभी बताते है। इतना कहते उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। ताबड़तोड़ फायरिंग में उसके भाई को चार गोली लगी और कौशेंद्र को मरा मानते हुए फरार हो गए जबकि इस दौरान वहां से गुजर रहे कार्तिक मावी के हाथ में गोली लगने से घायल हो गया था जिसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। सूचना पर पुलिस पहुंची तथा घायल कौशेंद्र को सीएचसी मवाना ले गए। जहां से उसे निजी अस्पताल ले जाया गया तथा रात में उपचार के दौरान कौशेंद्र ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि कौशेंद्र को चार गोलियां लगी है। वहीं मंगलवार को देर शाम मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद गांव में पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया और गांव में गम का माहौल उत्पन्न हो गया भारी पुलिस बल की मौजूदगी में मृतक कोशेन्द्र केशव का गांव में ही श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। वही हस्तिनापुर थाना प्रभारी बच्चू सिंह का कहना है कि आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ दबिश दी जा रही है। शीघ्र ही नामजद आरोपी गिरफ्तार कर लिये जाएंगे।