ट्रैक्टर व टैंकर में भीषण टक्कर ट्रैक्टर उड़े परखच्चे चालक गंभीर रूप से घायल
ब्यूरो रमेश बाजपेई
बछरावां रायबरेली। कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर रायबरेली रोड पटेल नगर के पास बृहस्पतिवार की रात उस समय हड़कंप मच गया जब 10 बजे के आसपास जनपद आरा बिहार से ज्वनलशील पदार्थ एथनाल लेकर पंजाब जा रहा टैंकर डिवाइडर पारकर दूसरी तरफ से आ रहे ट्रैक्टर से टकरा गया। बताया जा रहा है कि टैंकर चालक प्रमोद कुमार पांडे पुत्र नरेंद्र कुमार पांडे 40 वर्षीय निवासी ग्राम सुहावल, थाना रौनाही, जिला अयोध्या के अनुसार वह लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर अपनी साइड से लखनऊ की तरफ जा रहा था उसी समय अचानक ट्रैक्टर डिवाइडर पारकर टैंकर के सामने आ गया। टैंकर चालक कुछ समझ पाता तब तक दोनों में भीषण टक्कर हो चुकी थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। डिवाइडर पर लगी लोहे की जाली टैंकर के टैंक में घुस गई। जिसके कारण गाड़ी में भरा डीजल पूरी रोड पर फैल गया। वही ट्रैक्टर चालक दिलीप पुत्र ननकऊ 35 वर्षीय निवासी ग्राम बबुरिहा खेड़ा मजरे बिशुनपुर बछरावा कस्बे के रायबरेली रोड लकड़ी लादकर कर जा रहा था। पटेल नगर के पास पहुँचते ही उसका ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया और रोड के दूसरी तरफ से आ रहे टैंकर से जा टकराया। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद ट्रैक्टर चालक की हालत को गंभीर देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ भेज दिया गया है। इस बाबत सबइंस्पेक्टर लोकेंद्र सिंह ने बताया कि आवागमन सुचारू रूप से चालू रहे। दोनों वाहनों को थाना परिसर पहुंचा दिया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।